रूदौली। रुदौली क्षेत्र की बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव में पेराई सत्र 2019/20 के लिए वैदिक मंत्रों के साथ सोमवार 18 नवम्बर को इण्डेन्ट पूजा आचार्य संदीप द्विवेदी, महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह एवं यूनिट हेड निष्काम गुप्ता द्वारा किया गया।
यूनिट हेड निष्काम गुप्ता द्वारा बताया गया कि 22 व 23 नवंबर को क्रय केंद्रों का इण्डेन्ट एवं 24 व 25 नवंबर को क्रय केंद्रों पर मिलगेट का इण्डेन्ट प्रेषित किया गया।इसी के साथ 22 नवंबर 2019 से बाहय क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी जाएगी।24 नवंबर 2019 से मिल गेट पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी जाएगी 24 नवंबर 2019 को ही गन्ना इकट्ठा होने के उपरांत गन्ना पेराई का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे से गन्ने की तौल की जाएगी।किसान बिना पर्ची प्राप्ति हुए गन्ने की कटाई कतई न करें अर्थात किसान गन्ना कदापि न काटे।गन्ना काटने के बाद उसके वजन में निरंतर कमी आती है इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है सभी किसानों से महाप्रबंधक गन्ना ने अपील की है कि साफ सुथरा गन्ना ही क्रय केंद्रों पर एवं मिलगेट पर लाये।
पूजा में चीनी मिल के अतिरिक्त महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग)मनोज त्रिपाठी,सहायक महाप्रबंधक(वाणिज्य)राजीव कुमार श्रीवास्तव,सहायक महाप्रबंधक(मेटेरियल)हरी सक्सेना,अतिरिक्त महाप्रबंधक(पवार प्लांट)मुकेश कुमार मित्तल,मुख्य महाप्रबंधक (आई0 टी0)अरुण ओझा सहायक महाप्रबंधक (गन्ना)अजय कुमार बघेल मुख्य गन्ना प्रबंधक हरदयाल सिंह,विकास सिंह,रबी कुमार मिश्रा एवं सभी विभागाध्यक्ष अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूजा में उपस्थित रहे।
14
previous post