रेल व यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की होगी तैनाती

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

जीआरपी सीओ प्रथम ने किया अरूण कुमार सिंह ने किया कैम्प

अयोध्या। ट्रेन, रेलवे स्टेशन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की एक अतिरिक्त कम्पनी की मांग की गयी है जबकि एक प्लाटून पीएसी के अलावां जीआरपी व आरपीएफ के अतिरक्त बल मंगा लिये गये हैं। यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान जीआरपी के सीओ प्रथम अरूण कुमार सिंह ने दिया। पत्रकार वार्ता के पूर्व जीआरपी सीओ प्रथम ने अयोध्या व फैजाबाद रेलवे स्टेशन की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा उन्होंने अधिकारियों व आरक्षियों को विशेष दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि जीआरपी के साथ आरक्षी अतिरिक्त मंगाये गये हैं जबकि दोनों स्टेशनों पर पहले से ही 54 आरक्षी व 150 एसआई तथा एक प्लाटून पीएसी उपलब्ध हैं। जबतक प्रकरण सामान्य नहीं हो जाता तबतक वह स्वयं अयोध्या फैजाबाद में कैम्प करके सुरक्षा को देखेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ विशेष रेल गाड़ियां चिन्हित की गयी हैं सम्भावना है कि इन चिन्हित रेल गाड़ियों से उपद्रवी जत्थे अयोध्या फैजाबाद पहुंचे सकते हैं। फ्लैग मार्च की तैयारी की गयी है इसके अलावां सभी मातहतों को निर्देशित किया गया है कि वह रेलवे स्टेशन पर यह ध्यान रखें कि एक भी बिना टिकट का यात्री न पहुंचने पाये। संदिग्ध पाये जाने पर पूंछतांछ करें और विधि के अनुरूप कार्यवाही करें परन्तु ध्यान दिया जाय कि आम रेल यात्रियों को किसी तरह का कोई कष्ट न होने पाये इसके अलावां ड्यूटी के अतिरिक्त एसआई व आरक्षीगण मुस्तैद रहें जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोंका जा सके। इसके पूर्व मातहतों की बैठक जीआरपी सीओ प्रथम ने किया। बैठक में जीआरपी के एसओ सुबेदार यादव, फैजाबाद के प्रभारी निरीक्षक रिजवान, एसआई शिव आसरे राम सरोज, एसआई विवेक नन्द, चौकी प्रभारी अयोध्या अशीष तिवारी, एसआई सुरेन्द्र कुमार यादव, आरपीएफ के एसआई राम रतन मीना, एसआई बृजभान द्विवेदी आदि तौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya