अयोध्या। होली बाजार में पिचकारियों व मुखौटों की दूकानें बच्चों से लेकर बड़ों तक को आर्षित करने लगी हैं। दूसरी ओर अबीर गुलाल की दूकानें भी सज गयी हैं जहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। रविवार को अवकाश के बावजूद गली मोहल्लों और घरों में होली का माहौल खासकर बच्चों में छा गया है। रंग सराबोर बच्चे एक दूसरे पर पिचकारियों से जहां रग डाल रहे हैं वहीं अबीर गुलाल लगाकर होली के उल्लास में डूब गये हैं। घरों में भी होली के पकवानों की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं जनरल स्टोर और खोया आदि की दूकानों पर खरीददारों का जमावड़ा लगा हुआ है। जिस तरह खरीददारी की जा रही है उससे साफ लग रहा है इस बार होली लोग उल्लासपूर्वक मनायेंगे। मिठाई की दूकानों पर भी क्रेताओं का आना एक दिन पूर्व ही शुरू हो गया है। सोमवार को संध्याकाल शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जायेगा और मंगलवार को चैत्र मास के पहले दिन रंगभरी होली खेली जायेगी। पुरानी पम्परा के अनुसार अब फाग गाती टोलियां कहीं दिखाई नहीं पड़ती है।
होली बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़
6