-जनपद के सभी 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ आयोजन
अयोध्या। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में रविवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भीड़ रही। आमजन के बेहतर स्वास्थ्य और ईलाज के लिए जनपद के सभी 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया गया। 18 से 23 अप्रैल तक ब्लॉकों पर भी हेल्थ मेले का आयोजन होगा।
रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आम जन को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का विभागीय अधिकारियों ने जायजा लिया। सीएमओ डॉ अजय राजा ने पूरा बाजार ब्लॉक पीएचसी दर्शननगर का निरीक्षण किया। सभी पीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में 90 डॉक्टर, 358 पैरामेडिकल की मुस्तैदी रही। मेले में पुरुष मरीज 771 और महिला मरीज 647 के अलावा 302 बच्चों की भी जांच हुई। इस दौरान 11 आयुष्मान कार्ड बने। 340 मरीजों का हेल्प डेस्क पर स्क्रीन हुआ तथा कोविड टेस्ट 39256 में एक भी पॉजिटिव नहीं मिले।
आंख के 2, लीवर के 64, बुखार के 14, सांस के 14, पेट के 209 मरीज, सुगर के 207 तथा सर्वाधिक चर्मरोग के 19221 मरीजों की जांच हुई। इसी तरह टीबी के सस्पेक्टेड 16 मरीज, एनीमिया के 26, उच्च रक्तचाप के 12 मरीजों की जांच व दवाएं दी गई। प्रसव पूर्व 56 की जांच व कुपोषित चिन्हित 8 मरीजों के अलावा 75 रेफर मरीज भी देखे गए। वहीं 32 की मलेरिया जांच हुई जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं थे।
दूसरी ओर 18 से 23 अप्रैल 2022 तक चलने वाले ब्लॉक हेल्थ मेले की तैयारियों का जायजा भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी पूरा बाजार में लिया। सीएचसी हैरिंगटनगंज की तैयारियों के लिए जनपद स्तर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक और जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक ने लिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी से ब्लॉक हेल्थ मेले में पहुंचने की अपील की है।