दोहरे हत्याकाण्ड में दर्ज हुई क्रास रिपोर्ट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

ग्राम प्रधानी को लेकर नान्ह यादव व जयप्रकाश सिंह में पुरानी थी अदावत

मिल्कीपुर। हैरिंग्टनगंज के पलिया प्रताप शाह गांव के ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह तथा गांव के प्रधानी चुनाव में रनर रहे राम पदारथ उर्फ नान्ह यादव की गोली लगने से हुई मौत के मामले में दोनों पक्षों से पांच-पांच लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करायी गई है। इसकी पुष्टि इनायतनगर के निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह 10ः30 बजे धर्मगंज बाजार के दक्षिण भाऊपुर मार्ग पर स्वामीनाथ पाल के दरवाजे पर दो लोगों का विवाद सुलझाने के लिए पंचायत रखी गई थी। भाजपा नेता व पलिया प्रताप शाह के ग्राम प्रधान जयप्रकाश की हत्या के मामले में उनके पुत्र सुशील सिंह द्वारा पांच व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर लिखाई गई है। मृतक ग्राम प्रधान के पुत्र सुशील सिंह ने बताया कि मेरे पिता जयप्रकाश सिंह स्वामीनाथ पाल के घर जमीनी विवाद के पंचायत में मेरे साथ मोटरसाइकिल पर गए थे और पंचायत में सारा मामला सुलझ जाने के बाद जैसे ही चलने को हुए तभी नान्ह यादव ने गाली-गलौज करते हुए मेरे पिता पर तमंचे से फायर कर दिया। मेरे पिता ने नान्ह यादव को पकड़ लिया। नान्ह यादव ने अपने बेटे अंकित यादव को मारने के लिए ललकारा। अंकित यादव ने तमंचे से फायर किया। जो नान्ह यादव को लगा। मेरे पिता जमीन पर गिर गए। उन्हें रामदीन उर्फ वीरू ने अपने हाथ में लिए लोहे के हथियार से मारा तथा रजनीश तिवारी उर्फ राजन पुत्र शिव कुमार व सौरभ पुत्र दुर्गा प्रसाद ने भी मेरे पिता को मारा पीटा। घायल अवस्था में अपने पिता को लेकर जिला अस्पताल गया। जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सुशील ने बताया कि मेरे पिता जय प्रकाश सिंह वर्ष 1988 से लगातार सामान्य सीट पर पलिया प्रताप की प्रधानी करते आ रहे हैं। पिछले चुनाव में जयप्रकाश सिंह के सामने राम पदारथ उर्फ नान्ह यादव भी था, नान्ह यादव चुनाव हार गया। जिसकी खीझ के चलते वह ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह से दुश्मनी रखने लगा। और उनको जान से मारने की जुगत में रहता था। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस महा निरीक्षक सहित स्थानीय इनायतनगर पुलिस से भी की थी। लेकिन पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर दिया। जो हत्या की वजह बना। वहीं दूसरी तरफ से नान्ह यादव की पत्नी रामादेवी की तरफ से पांच लोगों के खिलाफ पति की हत्या करने की एफआईआर दर्ज कराई गई है। हालांकि इनायतनगर इंस्पेक्टर ने आरोपियों का नाम नहीं बताया है। फिलहाल हत्या के बाद गांव में तनाव के दृष्टित रखते हुए बड़े पैमाने पर पुलिस व पीएसी बल तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मृतक राम पदारथ के परिजनों बंधाया ढांढस

अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत पलिया प्रताप शाह के धर्म गंज में हुए हत्याकांड उपरांत कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक राम पदारथ यादव के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधा कर न्याय दिलाने की बात कही और मिल्कीपुर के विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा सत्ता का दुरुपयोग कर स्थानीय थाने और चौकियों को अपने रसूख से अपनी ओर मिलाकर मिल्कीपुर को अपराधियों का अड्डा बना दिया है इस हत्याकांड से साबित होता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। कोई भी इस भाजपा की योगी सरकार में सुरक्षित नहीं रह गया है। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, दिनेश यादव,प्रधान मशरूर खां,शैलेंद्र यादव,प्रभात यादव,अब्दुल हकीम,अमरजीत रावत,प्रदीप यादव,राकेश यादव उर्फ गुड्डू,अरविंद यादव,देवराज संत यादव,संदीप यादव आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya