अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की उपस्थिति में तहसील सदर के ग्राम टोनिया बिहारीपुर मजरे काली पांडे का पुरवा में खरीफ फसल धान की क्रॉप कटिंग प्रयोग किया गया क्रॉप कटिंग ग्राम निवासी प्रेम कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर पांडे के धान के खेत का किया गया। उक्त धान क्रॉप कटिंग के मौके पर तहसीलदार सदर प्रमेश कुमार, राजस्व निरीक्षक अमित कुमार सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल अजय कुमार सिंह, फसल बीमा कंपनी से शिव कुमार व सौरभ गुप्ता उपस्थित रहे पूर्व ग्राम प्रधान रमापति यादव व कृषक प्रेम कुमार आदि ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। क्रॉप कटिंग में धान की फसल का उत्पादन अच्छी पायी गयी।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव के पूर्वी छोर पर मनोज कुमार मिश्रा के घर से रेल लाइन तक अधूरी पड़ी नाली व खड़ंजा निर्माण जिसकी दूरी लगभग 250 मीटर है के निर्माण वहीं पर स्थित विद्युत पोल में ग्राम पंचायत से खराब पड़ी लाइट को दुरुस्त कराने की मांग करने के साथ पूरे जवाहर लट्ठावा से काली पांडे का पुरवा हनुमान मंदिर तक जिला पंचायत से स्वीकृत डामरी करण मार्ग पर बीते 6 माह से गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिससे राहगीर अक्सर चोटिल होते रहते हैं की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त मामलो में शीघ्र सख्त कार्यवाही करते हुए समस्याओं को दूर करने की बात कही।
डीएम की उपस्थिति में हुई धान की क्रॉप कटिंग
21
previous post