मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाराधमथुआ व गोकुला के मध्य से गुजरी शारदा सहायक डबल नहर में एक बड़े मगरमच्छ दिखने से लोंगो में दहशत है।
ग्रामीणों के मुताबिक पूर्वी नहर की पटरी से मंगलवार की रात खेत रखवाली करने जा रहे किसानों ने मगरमच्छ देखने पर मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी है।मगरमच्छ पानी से निकलकर पटरी पर आ गया था। किसान नहर की पटरी से खेत की तरफ जा रहे थे तभी कुछ अनजानी आवाज सुनने पर टॉर्च जला कर देखा तो मगरमच्छ निकलकर पटरी के किनारे बैठा गया था।
मगरमच्छ किसानों की आवाज सुनकर पानी में चला गया। बुधवार की सुबह क्षेत्रीय प्रभारी वन अधिकारी आरपी सिहं वन कर्मियों के साथ पहुंच कर ग्रामीणों से मगरमच्छ के बारे में जानकारी ली। अश्वासन दिया की वन कर्मियों की टीम लगा दी गई है बहुत जल्दी मगरमच्छ को पकड़ लिया जाएगा।