-मृतकों में मां और मासूम बेटियां शामिल, आधा दर्जन घायल
रूदौली। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सवारियां उतर रही बस में पीछे से क्रेटा कार व जाइलो की आपस मे भिड़ंत हो गई। हादसे में एक परिवार की 3 लोगो की दर्दनाक मौत की खबर है मृतकों में माँ और तो मासूम बेटियां शामिल है।जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।मृतकों में सभी गोंडा जनपद के बताए जा रहे है।
सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया और हाइवे पर लगे जाम को काफी मशक्कत के बाद हटवाया। तब जाकर हाइवे का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ।घटना रूदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर चौराहे पर स्थित राम नरेश होटल के सामने की है।जहां लखनऊ से अयोध्या ओर जा रही बस शाम को भेलसर चौराहे पर सवारियां उतारने लगी तभी पीछे से आ रही क्रेटा कार बस में पीछे से घुस गई और पीछे से ही जाइलो ने क्रेटा को टक्कर मार दी।दुर्घटना इतनी भीषण थी कि क्रेटा के परखच्चे उड़ गए।बताया जाता है गोंडा जनपद निवासी रियाज अहमद गुजरात मे पूरे परिवार के साथ रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है।
शुक्रवार को गुजरात से गोंडा आ रहे थे।जैसे ही भेलसर चौराहे पर क्रेटा गाड़ी से परिवार के साथ पहुचे की खड़ी बस में उनकी टकरा गई और भीषण हादसा हो गया।क्रेटा में रियाज़ अहमद के अलावा उनकी पत्नी आयशा बानो लगभग 38 वर्ष ,शिफा पुत्री रियाज अहमद 8 वर्ष,समायरा बानो पुत्री रियाज अहमद लगभग 5 वर्ष,साइमा लगभग 12 वर्ष ,सिता लगभग 10 वर्ष निवासी पिपरा थाना ख़ुढारे जनपद गोंडा बुरी तरह घायल हो गए ।वही जाइलो सवार दो लोगो के घायल हो गए।
सूचना पर पहुची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया जहां रियाज अहमद की पत्नी आयशा बानो लगभग 38 वर्ष, पुत्री शिफा लगभग 8 वर्ष व समायरा बानो लगभग 5 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष उपाध्याय ने बताया दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है।वही बस का ड्राइवर फरार हो गया है।