-प्रेस क्लब में आयोजित हुआ उपज का स्थापना दिवस, पत्रकारिता की गरिमा लौटाने पर हुआ मंथन
अयोध्या। देश के प्रमुख पत्रकार संगठन उपज (उत्तर प्रदेश एसोशिएसन ऑफ जर्नलिस्ट) का स्थापना दिवस रविवार को प्रेस क्लब, सिविल लाइंस अयोध्या में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या शाखा के अध्यक्ष मुरारी सिंह ने की, जबकि संचालन महासचिव अमित मिश्रा एवं पवन मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
एनयूजे के राष्ट्रीय महासचिव त्रियुग नारायण तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार वीएन दास समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया और उनसे देश के पत्रकारों की आवाज को और बुलंद करने की अपील की गई।
त्रियुग नारायण तिवारी ने कहा, पत्रकारिता की गिरती साख को बचाने का समय आ गया है। खबरों की विश्वसनीयता ही पत्रकारिता की असली पहचान है। उपज का उद्देश्य पत्रकारों को एकजुट कर पत्रकारिता को जनसेवा के पथ पर वापस लाना है। उन्होंने बताया कि संगठन का विस्तार अब तक 42 जिलों में हो चुका है और यह सिलसिला जारी है। उन्होंने संगठन की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार वीएन दास ने समाचार लेखन की बारीकियों पर विचार रखते हुए युवा पत्रकारों को प्रशिक्षण देने पर बल दिया। साथ ही पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को अपनाने और संगठित होकर कार्य करने की जरूरत पर जोर दिया गया। इस अवसर पर केके मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, पवन पांडे, नाथ बक्श सिंह, प्रदीप पाठक आदि उपस्थित रहे।