स्वस्थ हमारी पीढ़ी हों शिविर का हुआ आयोजन
अयोध्या। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सेवा भारती अयोध्या के तत्वाधान में जिला सेवा बस्ती रंजीत का पुरवा सरियावां में “स्वस्थ हमारी पीढ़ी हो“ विषयक शिविर में विविध स्वास्थ्य , शिक्षा, संस्कार,एवं सांस्कृतिक के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। संयोजक रजनी पांडेय ने मुख्य अतिथि होम्योपैथी महासंघ के महासचिव डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, व विशिष्ट अतिथि जिला सेवा प्रमुख पुष्कर तिवारी का स्वागत कर परिचय कराया। पुष्कर तिवारी ने बच्चों को संस्कारवान व शिक्षित करने में एकल विद्यालय की उपयोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद “स्वस्थ हमारी पीढ़ी हो“ विषय पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रमुख डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने भारतीय परम्पराओं, स्वस्थ जीवनशैली , रसोईं के मसालों,आदि के चिकित्सकीय महत्व,के बारे में जानकारी देते हुए वर्तमान में फैल रहे मधुमेह, एवं संक्रामक रोग डेंगू के बचाव के बारे में जानकारियां बड़े ही सरल शब्दों में दीं। डॉ त्रिपाठी ने मधुमेह से बचाव व नियंत्रण के लिए वजन को कम करने व नियमित शारीरिक श्रम , गतिशीलता बनाये रखने को जरूरी बताया। नाली ,गड्ढे, घर व आस पास गन्दगी व पानी न इकट्ठा होने देने, पूरी बाह के कपडे पहनने , मच्छरदानी में सोने का संकल्प बच्चों सहित सभी से दोहरवाया। सेरेब्रल पाल्सी रोग से ग्रसित एक बच्चे व उसके परिवारी जनो को देखरेख उपचार की जरूरी जानकारी के बाद उपस्थित इच्छुक लोगों को डेंगू से बचाव के लिए होम्योपैथी की खुराक भी पिलाई गई।इससे अवसर पर बच्चों ने आकर्षक रंगोली सजाई, और गीत, नृत्य, एकांकी प्रस्तुत किये, बाद में अतिथियों ने बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, टॉफी और बिस्किट भेंट किया। इस अवसर पर राम प्रकाश, जिला प्रक्षिक्षण प्रमुख श्री भगौती प्रसाद,जिला विकास प्रमुख श्री अजय जी संच प्रमुख राम जन्म यादव आदि उपस्थित रहे।
2 Comments