अज्ञात वाहन की टक्कर से कंटेनर क्षतिग्रस्त
रुदौली। कोतवाली रुदौली के कुढ़ा सादात गांव के पास बीती रात कंटेनर ने अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी ।जिससे कंटेनर चालक बुरी तरह जख्मी हो गया ।घटना की जानकारी होने पर तत्काल अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुँचे चैकी प्रभारी निर्मल सिंह ने घायल ड्राइवर को सीएचसी रुदौली भेजवाया जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।जहाँ हालत ज्यादा नाजुक होने पर घायल ड्राईवर को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। ट्रामा सेंटर में ड्राइवर की हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राज्य मार्ग 27 पर बीती रात लगभग एक बजे लखनऊ से फैजाबाद की ओर जा रही कंटेनर के चालक ने किसी अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर मार दी ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कन्टेनर का अगला हिस्सा क्षति ग्रस्त हो गया जबकि चालक बुरी तरह घायल हो गया ।चैकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि घायल ड्राइवर की पहचान राज कुमार पुत्र राम प्रसाद लगभग 35 वर्ष बलिवा थाना राम पुर जनपद देवरिया के रूप में हुई है।
बस के पीछे छोटा हाथी टकराई, चालक घायल
रुदौली । राष्ट्रीय राज मार्ग स्थिति बैंक ऑफ इंडिया के सामने फैजाबाद से लखनऊ जा रही छोटा हाथी के आगे चल रही रोडवेज बस के एकाएक ब्रेक लेने से पीछे चल रहे छोटा हाथी ने बस से जा टकराई। जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहोशी की हालत में सीएचसी राम सनेहीघाट उपचार के लिए भेज दिया गया। गाड़ी की आरसी पर गाड़ी मालिक का नाम अनिल कुमार है। जबकि घायल का नाम नहीं मालूम हो सका। जिसकी जेब से लग भग 32,847 रुपया मिला है। जिसे एक सिपाही ने छुपाने की कोशि श तो की परंतु जागरूक नागरिकों ने रुपया एसओ मवई को सौप दिया।
3 Comments