कहा- सरकारी अस्पताल बीमारों का इलाज करने में नाकाम
अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल नें जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर अफ़सोस जाहिर किया है। प्रतिनिधिमण्डल नें ज्ञापन में आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही से जनपद में हजारों लोग डेगू जैसी गंभीर बीमारी के शिकार है। ज्ञापन में कहा गया कि सरकारी अस्पताल बीमारों का इलाज करने में नाकाम है। पार्टी द्वारा दिए गए पांच सूत्रीय ज्ञापन में मेला क्षेत्र में सफाई पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए मेले से पूर्व सफाई एवं लार्वा छिड़काव सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया कि अयोध्या नगर निगम स्थित परमहंस वार्ड में सफाई कर्मचारियों नहीं जाते हैं। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक मृतक हयात अली को मृत्यु सेवा लाभ तुरंत दिलाने की मांग की गई है। भाकपा प्रतिनिधिमण्डल नें जनपद की संवेदनशील एवं धारा 144 के वावजूद नागरिक सुविधाओं को ताक पर रखकर फिल्म की सूटिंग पर सवाल उठाते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग किया है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि सूटिंग से जगह जगह पर होने वाले जन दबाव से लोगों को परेशानी हो रही है। ज्ञापन देने वालों में राज्य कौसिल के सदस्य अशोक तिवारी, वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पान्डेय, राम जी राम यादव, कप्तान सिंह, अखिलेश चतुर्वेदी, राजकपूर आदि मौजूद थे।