अयोध्या। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर विरोध प्रदर्शन आज पूरे जिले के पार्टी के 7 ब्रांच फैज़ाबाद शहर में सचिव रामजी तिवारी,जानाबाजार ब्रांच सचिव कामरेड विश्राम प्रजापति,तारुन ब्रांच सचिव कामरेड बाबुराम यादव,खपरैल ब्रांच सचिव कामरेड पूर्व प्रधान बासुदेव वर्मा,नानशाबजार ब्रांच सचिव कामरेड मैनुउद्दीन, गोशाईगंज ब्रांच सचिव कामरेड अमरनाथ उपाध्याय,बीकापुर कामरेड रामवती,चौरे ब्रांच सचिव कामरेड रफीक के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया इस दौरान अपनी मांगों के संबंध में प्रदर्शनकारी हाथ में लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे। प्रदर्शन में कामरेड रामपाल वर्मा , देव प्रकाश विश्वकर्मा, शिवनाथ निषाद, के अलावा कामरेड सगीर अहमद , शेर बहादुर शेर,कामरेड धीरज द्विवेदी, मोहम्मद इशहाक,कामरेड मायाराम वर्मा, अशोक यादव, कृष्ण कुमार मौर्या,कामरेड सुग्रीव धुरिया, पल्लन श्रीवास्तव, अजय बाबा, शिवधर दिवेदी,कामरेड आंनद सिंह अन्नू, इन्द्रावती,कामरेड राजेश सिंह, सीताराम वर्मा, रामसुरेश निषाद मौजूद रहे,। पांच सूत्रीय मांगों में सभी परिवारों को जो आयकर की सीमा में नहीं है उन्हें 6 माह तक 7000 रूपये प्रतिमाह दिए जाने, गरीबों को 10 किलोग्राम अनाज 6 माह तक दिए जाने, राष्ट्रीय संपत्ति की लूट बंद की किये जाने, निजीकरण बंद किया जाने, श्रम कानूनों में बदलाव को रोके जाने के खिकाफ इन मांगों को लेकर प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री महोदय को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज सरकार देश के श्रमिकों का शोषण कर रही है और आज पूरे देश मे करोड़ो लोगों को बेरोजगार कर दिया है। ये सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है जो देश की जनता के साथ धोख है।
5