अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आवाहन पर राष्ट्र व्यापी विरोध दिवस मनाते हुए जनपद में पार्टी जनों ने अनेक स्थानों पर धरना दिया। केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सोसल डिस्टेसिंग बनाकर, काली पट्टी बांध कर पार्टी जनों ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक धरना दिया। पार्टी ने केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता के कारण पलायन और दुश्वारियों को झेलने को मजबूर मजदूरों को उनके वाजिब हक़ के समर्थन में धरना दिया गया। नगर में साकेत पुरी में भाकपा प्रदेश कौसिंल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी के आवास पर विरोध दिवस मनाया गया। इसमें वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय, देवेश ध्यानी आदि शामिल हुए। अयोध्या में आयोजित विरोध दिवस अखिलेश चतुर्वेदी के आवास खाले का पुरवा में विरोध दिवस मनाया गया। इसमें सहायक जिला सचिव सम्पूर्णानन्द बागी, बृजेन्द्र श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। पार्टी के जिला सचिव राम तीर्थ पाठक के नेतृत्व में हैदरगंज में विरोध दिवस मनाया गया।इसमें अवध राम यादव, दीपक वर्मा, भाग दीन प्रजापति, दशरथ दीन यादव आदि शामिल रहे। पार्टी के नेता बेरुगंज बाजार में राम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में विरोध दिवस आयोजित किया गया। विरोध दिवस में जगन्नाथ, अयोध्या प्रसाद तिवारी, आदि शामिल हुए। भाकपा के केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन पर हुए विरोध दिवस में पार्टी जनों ने हाथ में काली पट्टी बांधा और सरकार विरोधी नारे लगाएं। सभी विरोध स्थलों से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ईमेल से भेजा गया। पन्द्रह सूत्रों के मांग पत्र में प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए अधिक ट्रेन चलाने, मृतक मजदूरों को बीस लाख की सहायता, श्रम कानूनों से छेड़छाड़ बंद करने, मनरेगा में काम का दिन बढ़ाने , हर परिवार को विना शर्त पैतिस किलो राशन प्रतिमाह दिए जाने की मांग शामिल हैं।
काली पट्टी बांधकर भाकपा नेताओं ने दिया धरना
8
previous post