अयोध्या । शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक एवं भाकपा नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने नाका स्थित फैब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नवीन शोरूम का उद्घाटन करते हुए उत्पादन की गुणवत्ता बनाए रखने को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जो उत्पादक अपने उत्पादन की गुणवत्ता पर ध्यान नही देते वह बाजार में अधिक समय टिक नही सकते। उन्होंने कहा कि जब हम अपने उपभोक्ता के जरुरतों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को इमानदारी से निर्वहन करेंगे तभी विकास संभव है। समारोह की अध्यक्षता कंपनी की निदेशक हमीदा अजीज और संचालन अजहर सिद्दीकी ने किया। कंपनी का लखनऊ के बाद यह दूसरा शोरूम खुला है। उद्घाटन के अवसर पर तरुन गुप्ता, जहीर सिद्दीकी, जावेद जाफरी, अनुज कुमार दूबे, बंशीधर दूबे, दुर्गा मणि दूवे, अभिषेक खन्ना, अंकित पाण्डेय आदि मौजूद थे।
भाकपा नेता ने शोरूम का किया उद्घाटन
21
previous post