-नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन
अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य व्यापी आवाहन पर गुरुवार को न्याय दिवस मनाया गया और तहसील सदर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मांगों से संबंधित राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि सामाजिक न्याय का प्रश्न आज भी सबसे बड़ा प्रश्न बना हुआ है। आजादी के पचहत्तर साल बाद भी समाज में बराबरी, बेहतर जीवन और न्याय के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है। जातीय जनगणना से सरकार पीछे भाग रही है।
देश के संसाधनों पर पूंजीपतियों का कब्जा हो गया है। उन्होंने कहा कि विकास और बेहतर कानून व्यवस्था की बात करने वाली योगी सरकार में महिला अपराधों की बाढ़ आ गई है, इस सरकार में छोटी बच्चियों से लेकर महिला वकील तक सुरक्षित नहीं हैं। इस सरकार में पूरी तरह अन्याय का राज चल रहा है, जिसके खिलाफ हम सबको लामबंद हो कर लड़ना पड़ेगा। धरने को संबोधित करते हुए सहायक जिला सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूराकलन्दर थाना अंतर्गत सरियावां निवासी राम अचल पाल की जमीन दबंग भू माफियाओं ने अपहरण कर जबरन बैनामा करा लिया जिसकी शिकायत उनकी पत्नी ने थाने से लेकर उच्चाधिकारियों को की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और पीड़ित परिवार न्याय के लिए तिकोनिया पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुआ है।
अयोध्या कोतवाली अंतर्गत बिजुलियाडीह निवासी राम रतन विश्वकर्मा को विगत 23 अगस्त को गांव के ही दबंगों ने घर में घुस कर मार कर लहूलुहान कर दिया, जिसमें मुख्य आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगी।
धरने को उदयचंद यादव, अयोध्या प्रसाद तिवारी, ओमप्रकाश यादव, बीकापुर सभासद मो० मुजीब, मजदूर नेता शिव राम, रविकांत आदि नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर सीताराम, राम अचल पाल, श्याम लाल पाल, राम रतन विश्वकर्मा, शिव रतन विश्वकर्मा, कृष्ण राम पाल, श्रीमती देवी, मंजू देवी, उषा पाल, गंगाजली, कंचन देवी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।