समाजसेवी संदीप पाण्डेय, पत्रकार शाह आलम, महंत युगल किशोर शरण शास्त्री की पुलिस ने की गिरफ्तारी
अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक तिवारी, वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष देवेश ध्यानी ने मैग्सेसे सम्मान प्राप्त समाजसेवी संदीप पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक शाह आलम तथा महंत युगल किशोर शरण शास्त्री को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किए जाने की कड़ी आलोचना की है।
पार्टी के नेताओं ने कहा कि सरकार खुलेआम फासीवादी आचरण कर रहीं हैं। अपने निजी आवास पर बातचीत करने वालों को घर से जबरिया उठा कर अपमानित किया गया और पांच घंटे लगातार उत्पीड़न किया गया। इन समाजसेवी लोगों को धमकी दी गई और भविष्य में किसी सामाजिक कार्य करने, पत्रकार वार्ता करने पर गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया।
भाकपा नेताओं ने इस घटना को अभिव्यक्ति की आजादी, निजता के अधिकार पर खुला सरकारी हमला बताया। इन नेताओं ने कहा कि सरकार विरोधी विचारधारा को कुचलना चाहतीं है। इन नेताओं ने पूरे मामले की जांच कराकर दोषी लोगों को दंडित करने की मांग किया है।
2 Comments