कहा- सरकार द्वारा टैक्स की बढ़ोतरी के फरमान से पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बृद्धि की गई
अयोध्या। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रांतीय अवाहन पर आज प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज चौक में योगी सरकार का पुतला माकपा नगर मंत्री व जनौस जिला अध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी नेतृत्व में फूंक कर बढ़ी मूल्य वापस लेने की मांग की गई। जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों के इसारे पर काम कर रही है टेक्स बढ़ाकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है उसके बढ़ने से आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में भारी इजाफा होगा।उन्होंने कहा की सरकार अपना विरोध देख कर बर्दास्त नही कर पा रही है और आवाज दवाने का काम कर रही है।माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी ने कहा कि सरकार जनमुद्दों से ध्यान हटाने के लिए तमाम तरीके की नफरत फैलाने का काम कर रही है,आज चौक में यही देखने को मिला पुलिस आंदोलन के दौरान धक्का मुक्की करने पर आमादा रही।कार्यक्रम में कामरेड सुनील सिंह,आकाश सिंह,शिवधर द्विवेदी,भानू कश्यप,इकवाल ,कामरेड अशोक यादव ,इकवाल खन्ना,विजय,लतीफ सहित कई लोग मौजूद रहे।