अवध ढाबा पर किया गया शेरसिंह राणा का स्वागत
अयोध्या। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष शेरसिंह राणा ने अपने पुराने मित्र ठाकुर विश्वद्वीप सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह ‘रामा’ करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सनी सिंह के साथ लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अवध ढाबा में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि अयोध्या में राममन्दिर पर इसी माह सर्वोच्च न्यायालय अपना फैसला सुनायेगी और वह पल बड़ा ही ऐतिहासिक होगा। उन्होनें देशवासियों से ऐसे मौके पर संयम बरतने एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने की गुजारिश की। इसके पश्चात् उन्होनें समस्त क्षत्रियों से यह आग्रह किया कि पिछले 20 वर्षों से तमाम राजनीतिक पार्टियों का गठन हुआ है, जिसकी नींव विभिन्न जातियों पर आधारित है और समय-समय पर अन्य जातियों ने इसका लाभ भी उठाया है। सवाल जहां तक राजपूत वर्ग के लोगों का है, तो यह वर्ग आज भी वंचित और शोषित हैं। इनका उपयोग हर पार्टियों ने समय-समय पर करकर अपना राजनीतिक हित साधा है। इसलिए अब समय आ गया है कि राजपूत समाज एक छत के नीचे एकत्रित होकर एक विचार और एक उद्देश्य के साथ आगे बढ़ अपना विकास करें।
समाजसेवी प्रज्ज्वल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चाचिकपुर अम्बेडकरनगर में क्षत्रीय समाज द्वारा आयोजित जनसभा से लौटते हुए शेरसिंह राणा का स्वागत फैजाबाद-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अवध ढाबा पर किया गया। राणा ने कहा कि पूर्व में भी मेरे द्वारा किये गये कार्यों का उद्देश्य क्षत्रियों के सम्मान को बचाये रखना था और आने वाले समय में भी जो भी कार्य राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी निर्धारित करेगी उसका भी एकमात्र उद्देश्य क्षत्रियों को मान-सम्मान एवं विकास को बनाये रखना ही होगा। स्वागत कार्यक्रम में मौजूद लोगों में लखनऊ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता हेमन्त सिंह, त्रिदेव ग्रुप मऊ से विशाल सिंह, पोरस सिंह, सोनू, युवा व्यवसायी अमित सिंह डब्लू, युवा समाजसेवी आशुतोष सिंह, कर्णनी सेना के आर्यन सिंह, सरियावां निवासी मोहित सिंह, आदित्य सिंह, विवेक सिंह, शिव बहादुर सिंह, राजा जायसवाल, राहुल सिंह, सत्यम सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह के संग सैकड़ों के संख्या में क्षत्रिय समाज के युवाजन उपस्थित रहे।