रूदौली। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अहमदाबाद गांव में संदिग्ध परिस्तिथियो दम्पति की मौत हो गई।पति पत्नी की रहस्यमय मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद गांव ग्राम पंचायत मीनापुर निवासी शीला पत्नी मालिक राम उम्र 39 वर्ष की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्तिथियो में मौत हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस को बताया कि शीला खाना बनाने के लिए बीती रात लकड़ी लेने छत पर जा रही थी अचानक पैर फिसलने के कारण नीचे गिर गई और जमीन पर पड़ी कुल्हाड़ी गले मे धंस जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत से गमजदा 45 वर्षीय पति मालिक राम की शुक्रवार को सुबह हार्टअटैक से मौत हो गई। पति पत्नी की मौत से एक तरफ जहां परिजन सदमे में है वही पांच पुत्रियो व दो पुत्रों के सर से माँ बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया। हादसे में पिता और माँ दोनो की एक साथ मौत ने बच्चों को तोड़ कर रख दिया है। सबसे बड़ा पुत्र उमाकांत हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा है । बड़ी बेटी विजय लक्ष्मी की शादी हो गई ।जबकि राजलक्ष्मी,रूपरानी,नन्दनी व उमाकांत भी पढ़ाई कर रहे है सबसे छोटी पुत्री सन्ध्या अभी पांच साल की है। ग्रामीणों के अनुसार पति पत्नी में आये दिन तकरार होती रहती थी जिसके कारण शीला ने ससुराल वालों पर मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था ।परिजनों से नाराज शीला मायके में थी लेकिन कुछ दिनों पूर्व वापस ससुराल आ गई थी। हकीकत कुछ भी हो लेकिन एक साथ परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।घटना की जानकारी होने पर सीओ निपुण अग्रवाल,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार,व कानूनगो अनुपम वर्मा ने मौके पर पहुच जांच पड़ताल की।
कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि अहमदाबाद गांव में संदिग्ध परिस्तिथियो में महिला की मौत हुई थी । जिसके सदमे में पति मालिकराम की भी मौत हो गई।दोनो शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट मिलने पर स्थिति स्पष्ट होगी।
5