कहा-सच पूछने वालों पर केन्द्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से हमला देश के लिए ठीक नहीं
अयोध्या। शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की ओर से की जा रही पूछताछ पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा सत्ताधारी दल जो भी राजनैतिक दल या नेता सच पूछने की हिम्मत करते हैं, उनके खिलाफ केंन्द्रीय जांच एजेंसीके माध्यम से हमला कर देता है। यह देश के लिए ठीक नही है। कांग्रेस ही नही सभी विपक्षी दलों को इसे लेकर हमलावर होने की आवश्यकता है।
संजय राउत मंगलवार को नगर के देवकाली बाईपास स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सांसद संजय राउतअयोध्या में शिव सेना नेता व महाराष्ट्र सरकार में पयर्टन मंत्री आदित्य ठाकरे के अयोध्या आगमन की तैयारियों के बारे में पत्रकारों को जानकारियां दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे 15 जून को प्रातः 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।अपरान्ह डेढ़ बजे वे इस्कान मंदिर राम नगर अयोध्या पहुंचेंगे। अपरान्ह ढाई बजे होटल पंचशील व साढे़ तीन बजे प्रेस से मुलाकात करेंगे।सायंकाल साढे़ चार बजे हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे।
इसके बाद पांच बजे राम लला व श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन करेंगे। सांयकाल छह बजे लक्ष्मण किला व पौने सात बजे नया घाट पर सरयू आरती में शामिल होंगे। इसके बाद साढे़ सात बजे वे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। सांसद संजय राउत ने कहा कि लखनऊ से अयोध्या तक उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं। अयोध्या के संत महन्थ व कई राजनैतिक दलों के लोगों ने आदित्य ठाकरे के स्वागत की इच्छा व्यक्त की है। काफी कम समय होने के कारण वे स्वागत समारोह में शामिल हो पाने में असमर्थ हैं। सांसद संजय राउत ने मीडिया की ओर से राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल जिसमें आम आदमी पार्टी के संजय सिंह व शरद पवार की मुलाकात के जवाब में कहा कि शरद पवार देश के बडे़ व अनुभवी नेता हैं। चुनाव हो या अन्य कोई समस्या हमलोग मार्गदर्शन के लिए उन्हीं के पास जाते हैं।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी बुधवार को दिल्ली में बैठक करने जा रही हैं। उसमें शरद पवार भी शामिल होंगे। इसके अलावा देश के गैर भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगे। मुझे भी बैठक में बुलाया गया था। मैं अयोध्या में रहूंगा मेरे स्थान पर महाराष्ट्र से कोई अन्य नेता बैठक में शामिल होगा। उन्होंने शरद पवार को राष्ट्रपति पद का दावेदार बनने के मामले में कहा कि बैठक में यह सब तय होगा कि राष्ट्रपति चुनाव में हम कैसे और क्या करें। शरद पवार की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि वे एक अनुभवी नेता हैं। देश को उनके जैसे नेता की आवश्यकता है या फिर रबर के स्टैम्प की। ऐसे तमाम नेता लाइन में लगे हैं।