अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित एमएड पाठ्यक्रम की सत्र 2019-2021 के रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए 16 व 17 मार्च को होने वाली काउंसलिंग अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। अब यह काउंसलिंग 25 व 26 मार्च, 2020 को अपने निर्धारित समय पर होगी।
काउंसलिंग के संबंध में कुलसचिव राम चन्द्र अवस्थी ने बताया कि दिनांक 25 व 26 मार्च 2020 को परिसर के संत कबीर सभागार में प्रातः 10ः30 बजे से आवासीय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित एमएड पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें झुनझुनवाला महाविद्यालय अयोध्या में 8, देश दीपक आदर्श महाविद्यालय बीकापुर में 05, श्रीविनायक परास्नातक महाविद्यालय खजुराहट में 05, संत भीखा दास रामजस महाविद्यालय में 02, नंदिनी नगर महाविद्यालय, गोंडा में 07, पीएल मेमोरियल महाविद्यालय बाराबंकी में 05, संत तुलसीदास महाविद्यालय कादीपुर सुल्तानपुर में 3, आवासीय परिसर डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 24, महिला महाविद्यालय गद्दोपुर गोसाईगंज अयोध्या में 25, नवयुग डिग्री कॉलेज रतनपुर बारी सुल्तानपुर में 21 एवं आदर्श कन्या पीजी कॉलेज टांडा अंबेडकर नगर में 17 पर रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। कुलसचिव ने बताया कि दिनांक 25 मार्च को सामान्य रैंक 01 से 900 तक एवं 26 मार्च को 901 से बाद के सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिये बुलाया गया है। एमएड प्रवेश काउंसलिंग सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अभ्यर्थी देख सकते है।
Tags ayodhya Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya रिक्त सीटों में एमएड पाठ्यक्रम काउसलिंग अब 25 व 26 मार्च को
Check Also
मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
-रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन अयोध्या। महापौर …