शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा पत्र
अयोध्या। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार की चपेट में है। कार्यालय में व्यापक अनियमितताएं हो रही हैं। ऐसे में निष्पक्ष जांच के लिए जिलाधिकारी नीतीश कुमार को लिखित पत्र देकर जांच की मांग की गई।
जांच पत्र सौंपने के दौरान विधायक रुदौली रामचंद्र यादव एवं विधायक नगर वेद प्रकाश गुप्त भी मौजूद रहे। शिकायत पत्र के सापेक्ष जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में भष्ट्राचार चरम पर है। जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया की महानिदेशक स्कूल शिक्षा, मुख्य विकास अधिकारी, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को भी शिकायती पत्र प्रेषित किया गया है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के चार माह बीत जाने के बाद भी 26 ए पर आयकर विवरण प्रदर्शित नहीं हो रहा है।
शिक्षकों के फार्म 16 में भी भारी अनियमितता है। अधिकांश शिक्षक को रिटर्न का विवरण अप्राप्त है, जबकि आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। उन्होंने कहा कि लेट-लतीफी की वजह से कार्यालय पर अधिकारी का नियंत्रण नहीं रह गया है। 26 जुलाई को जारी एक पत्र की आड़ में शिक्षकों के वेतन वृद्धि में रोड़ा अटका कर धन उगाही की मंशा है।
शिक्षक संघ ने सक्षम प्रशासनिक अधिकारी एवं वित्तीय मामलों के जानकार अधिकारी कि समिति द्वारा निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है। शिकायत्र पत्र सौंपने के दौरान जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती, ओपी यादव व ब्लॉक मंत्री समीर सिंह भी मौजूद रहे।