अयोध्या। जनपद में कोराना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही हे। बुधवार को एक निजी चिकित्सक व आरपीएफ जवान समेत 66 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 1041 पहुंच चुका है। कोरोना संक्रमितों की तेजी से शिनाख्त करने के लिए एंटीजन किट का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व नगर क्षेत्र के दस स्थानों पर शिविर लगाकर प्रतिदिन लगभग दो हजार लोगों का नमूना लिया जा रहा है। नतीजतन प्रतिदिन काफी संख्या में एसिंप्टोमेटिक कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को 66 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें चौक इलाके के एक निजी चिकित्सक, जिला चिकित्सालय के निकट झारखंडी मोहल्ले में एक, शहर के रामनगर कॉलोनी में दो, मसौधा ब्लॉक के सोफियापारा में एक, सोहावल के चतई का पुरवा में एक, अमानीगंज के पूरे भीखी में एक, शहर के साहबगंज खुर्दाबाद में एक, स्टेशन बैरक दो में आरपीएफ का एक जवान, अवधपुरी कॉलोनी में तीन, दयालपुर गोंडा निवासी एक, सुरसरि कॉलोनी में एक, रामघाट निर्मोही बाजार में एक, मिल्कीपुर के कुचेरा में एक, शहर के लक्ष्मणपुरी अमानीगंज में दो सहित अन्य मरीज शामिल हैं।
इन्हें होम आइसोलेशन के साथ कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को मिले पॉजिटिव मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1041 पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 369 हो गयी हैं।
Tags ayodhya news corona corona in ayodhya Covid-19 कोरोना का कहर जारी मिले 66 और पॉजिटिव
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …