अयोध्या। महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप से संचालित वैभव कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित मिश्रा , मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व मालार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन सुमित पाण्डेय और डा विवेक चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ विवेक चौधरी ओर सुमित पांडेय ने विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों समाजसेवियों जैसे स्वस्थ सेवा मैं कार्यरत डॉ डीएन द्विवेदी , थर्मल स्क्रीनिंग , वैक्सीनेशन वॉलेंटियर ,भोजन वितरण हेतु अखिल भारतीय विद्द्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं, पशु सेवा मे कार्यरत टोनी सिंह , गाँव गाँव मे जाकर उत्साहित करने मे आगनबाड़ी कार्यकत्री , परभदेवी, चंदादेवी, विमलेश, पुलिस सेवा में कार्यरत रामनगर चौकी प्रभारी दिवाकर , सिपाही विकास यादव, स्पेशल सेल दीवान विश्व दीपक तिवारी व अन्य कार्यकर्ताओं को कोरोना वारियर्स का सम्मान पत्र और मास्क देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में, महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप से अंकित मिश्रा ने कहा की संस्था के सभी सदस्य इस समय वैक्सीनेशन कार्य को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं रजिस्ट्रेशन में या वैक्सीन लगवाने में किसी को कोई भी समस्याएं आ रही हो उसको दूर कर रहे हैं और उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने के लिए संस्था ने कई गाड़ियों की व्यवस्था भी की है। कार्यक्रम का संचालन अमित सिंह ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप से सुधीर यादव, शशि भूषण पांडे , सूर्य प्रताप सिंह, हर्षवर्धन ओझा, नितिन ओझा, हरि दत्त पांडे , विनय चौधरी, वैभव चौधरी उपस्थित रहे।