-कोविड वेक्सीनेशन लिस्ट में गड़बड़ी की जांच के दिए आदेश
अयोध्या। प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री जय प्रताप सिंह सोमवार को कोविड वैक्सीन के ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) देखने पहुंचे।अस्पताल में बने टीन शेड प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। बताया कि पूरे प्रदेश में 1500 सेंटरों पर सोमवार को ड्राई रन हुआ। सारे तथ्य सामने देखे गए।16 जनवरी को उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के उद्घाटन के बाद कोरोना का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगेगा। इस दिन उत्तर प्रदेश में 852 सेंटरों पर कोरोना महामारी का टीका लगाया जाएगा। वहीं कोरोना वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की लिस्ट में भारी मृतक नर्स, एक रिटायर्ड नर्स व संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम शामिल होने पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस लापरवाही पर जांच के आदेश दिए। लापरवाह कर्मचारी पर कार्रवाई को निर्देशित किया। वहीं पत्रकारों से मुखातिब स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पर बताया कि लोक सेवा आयोग से डॉक्टरों की भर्ती होगी। प्रदेश में 8 से 10 हजार डॉक्टरों की कमी है। एनएचएम, लोकसेवा आयोग व संविदा से डॉक्टरों की कमी दूर की जाएगी। वहीं कोरोना काल के बाद वेंटिलेटर, ऑक्सीजन मशीन समेत तमाम उपकरण अस्पतालों के हवाले कर दिया जाएगा। जिसके बाद प्रदेश में न तो डॉक्टरों की कमी रहेगी न ही वेंटिलेटर की। जन औषधि केंद्रों के बन्द होने के जवाब में स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने बताया कि यह केंद्र सरकार की योजना है। जो सीएसआर बजट से संचालित होता है। दवाएं भी केंद्र सरकार देती है। कुछ समस्याओं के चलते प्रदेश में कई जन औषधि केंद्र बन्द हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आज सिर्फ ड्राई रन के निरीक्षण में आए थे। सब कुछ ठीक मिला है। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
-जिले के 15 केंद्रों पर ड्राईरन के साथ तैयारियां पूरी : डीएम
-कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन (पूर्वाभ्यास)के साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 16 को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद वैक्सीनेशन कार्य शुरू हो जाएगा। यह कहना है जिला अधिकारी अनुज कुमार झा का। वे ड्राई रन के निरीक्षण में सोहावल सीएचसी आए थे। दो केंद्रों के निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि जनपद के सभी सेन्टर पर वैक्सीनेशन की सारी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गई हैं।
बताया कि 15 स्थानों पर 02-02 सेशन कुल 30 सेशन पर दूसरा ड्राई-रन (पूर्वाभ्यास) हुआ। वैक्सीनेशन स्टोर से लेकर सभी सेंटरों तक कोल्ड चैन बना हुआ है। हर वैक्सीनेशन सेन्टर पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सीय स्टाफ व पुलिस की ड्यूटी लगी हुई है।16 जनवरी को प्रथम चरण में फ्रन्ट लाइन कैरियर जिसमें शासकीय व निजी चिकित्सक तथा उनके पैरामेडिकल स्टाफ आंगनबाड़ी, आशा व सहायिका को टीके लगाये जाएंगे। द्वितीय चरण में 26 हजार फ्रंट लाइन कैरियर के रूप में पैरा मिलेट्री फोर्स, पुलिस तथा प्रशासन के उन अधिकारी को सम्मिलित किया गया जो कोविड महामारी के दौरान ड्यूटी कर रहे थे।