6
देश में 49 हजार 219 मरीज अभी भी संक्रमित
नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 78 हजार 03 हो गई | आज सुबह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वार जारी आकड़ों के मुताबिक देश में 49 हजर 219 मरीज अभी भी संक्रमित हैं जबकि 26 हजार 234 मरीज ठीक हो चुके हैं | देश में कोरोना वायरस से संख्या दो हजार 549 मौते हो चुकी हैं