अयोध्या। महानगरों के हॉटस्पॉट इलाकों से आ रहे प्रवासियों ने यहां भी कोरोना वायरस का महा बम फोड़ दिया है। सोमवार को अप्रत्याशित 18 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें सर्वाधिक सदर तहसील के 7 लोग शामिल हैं। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है। जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिले में ट्रेनों के जरिए सोमवार तक करीब 13000 प्रवासी आ चुके हैं जबकि ट्रकों, निजी साधनों और पैदल आने वालों की संख्या इस की 5 गुनी से ज्यादा है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि 16 और 17 मई को भेजे गए नमूने में 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके पहले जिले में 6 कोरोना संक्रमित के मामले आए थे, जिसमें एक महिला ठीक हो कर घर जा चुकी है।
सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आने वालों में सदर तहसील के सर्वाधिक 7 लोग, सोहावल तहसील के 6 लोग, मिल्कीपुर तहसील के 3 और रुदौली व बीकापुर तहसील के एक-एक व्यक्ति शामिल है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री, उनके संपर्क में आए हुए परिवारीजन, दोस्त मित्र आदि की जानकारी जुटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। संबंधित गांवों को चिन्हित करके पीड़ित के घर से 1 किलोमीटर की परिधि में पूरी तरह सील करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही 3 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित करके सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने सभी को सतर्क किया है कि प्रवासी लोगों के आने से बढ़ रही संख्या से खुद व परिवार की सुरक्षा करें। जरूरत होने पर ही घर से निकले बगैर मास्क के बाहर नहीं निकले। उन्होंने कहा कि कंटेंनमेंट इलाकों के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और स्वास्थ्य टीम की ड्यूटी लगाई जा रही हैं।