कोरोना पॉजटिव महिला का गांव व नर्सिंग होम सील

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

हॉटस्पॉट घोषित हुआ गांव सनेथू, मजिस्ट्रेटों की लगी ड्यूटी

अयोध्या। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी कोरोना का खाता खुल गया। डेढ़ माह पूर्व अपने पति के साथ राजस्थान से वापस गांव लौटी एक गर्भवती महिला पॉजिटिव पाई गई है। मामले के खबर पर हरकत में आये जिला प्रशासन ने पूरा ब्लाक के गांव सनेथू को हॉट स्पॉट घोषित कर गांव तथा आशापुर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम को सील कर दिया है। नर्सिंग होम तथा गर्भवती महिला के परिवार को क्वांट्राइन किया गया है। महिला को आइशोलेशन के लिए पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के लेवल वन अस्पताल सीएचसी भिजवाया गया है। गर्भवती महिला की जांच नर्सिंग होम ने भारत सरकार की ओर से अनुमति प्राप्त प्राइवेट लैब से कराई थी इसको लेकर जिला प्रशासन ने दोबारा सरकारी लैब से जांच कराने का निर्णय लिया है।
जनपद के पूराकलन्दर थाना के पूरा ब्लॉक क्षेत्र स्थित गांव सनेथू के नत्थू का पुरवा की रहने वाली एक विवाहिता का पति राजस्थान प्रांत में रोजी रोजगार करता है। विवाहिता गर्भवती होने के चलते लगभग डेढ़ माह पूर्व अपने पति के साथ राजस्थान से वापस अपने गांव आई थी। प्रसव की तिथि नजदीक आने के चलते गर्भवती महिला ने 19 अप्रैल को शहर के निकट आशापुर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम संजाफ़ी मेडिकल सेंटर में प्रारंभिक जांच कराई थी। प्रसव के लिए 22 अप्रैल को नर्सिंग होम की ओर से गर्भवती महिला का सैंपल लिया गया और कोरोना जांच के लिए सैंपल भारत सरकार की ओर से अधिकृत पैठ काइंड लैब को भेज गया। गुरुवार की देर रात आई रिपोर्ट में गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। मामले की रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिली तो हलचल मच गई। जिले के आला अधिकारी डीएम व एसएसपी समेत अन्य संजाफी
मेडिकल सेंटर पबुनच गए और मेडिकल सेंटर को सील करवा दिया। नर्सिंग होम के चिकित्सक समेत स्टाफ को शहर के एक होटल में क्वांटराइन करवा दिया गया। गर्भवती महिला को आइशोलेशन के लिए दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज भेजने की चर्चा चली हालांकि मामला महिला से जुड़ा होने के चलते विकल्पों पर भी विचार हुआ। शासन से विचार-विमर्श के बाद गर्भवती महिला को आइसोलेशन के लिए पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के कुड़वार स्थित कोरोना लेवल वन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अन्य महिलाओं के साथ रखने के लिए रात में ही रवाना कर दिया गया। एहतियात के तौर पर सूचना आवश्यक कार्रवाई के लिए जौनपुर जनपद के भिखनापुर भिजवाई गई है।

इसे भी पढ़े  माझा बरहटा में तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति का अनावरण

महामारी अधिनियम के तहत गांव व नर्सिंग होम हुआ सील

अयोध्या। महामारी अधिनियम के तहत निहित प्रावधानों को देखते हुए जिला प्रशासन ने गर्भवती महिला के गांव सनेथु और संबंधित नर्सिंग होम को सील कर दिया है। नर्सिंग होम के चिकित्सक और स्टाफ तथा गर्भवती महिला के परिजनों को क्वांट्राइन किया गया है।सनेथू गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर यहां शिफ्ट में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के अधिकारियों तथा सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। गांव के एक किलोमीटर परिधि के क्षेत्र को नियंत्रण जोन और 3 किलोमीटर परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। पूरे गांव को कुल 14 सेक्टर में विभाजित कर नत्थू का पुरवा को तीन सेक्टर में बांट एलटी के साथ लेखपाल, एएनएम व सफाई कर्मियों के पांच की टोली और शेष क्षेत्र में लेखपाल, बीएचडब्लू,सफाई कर्मियों के चार-चार की टोली लगाई गई है। पूरे गांव क्षेत्र को सैनीटाइज कराया जा रहा है और गर्भवती महिला के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। निगरानी के लिए तहसीलदार सदर समेत कुल 5 लोगों को मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya