जनपद में संक्रमितों की तादाद पहुंची 711, एक्टिव हुए 185
अयोध्या। जनपद में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को आरजेबी परिसर का जवान और एक प्रसूता समेत कुल 26 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। अच्छी बात यह रही थी आज रिकॉर्ड 54 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिले को कुल 430 सैंपल की रिपोर्ट मिली। जिसमें से 404 निगेटिव की ओर 26 पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के लाल बाग के दो और राम जन्मभूमि परिसर,राठ हवेली,चेला छावनी,नहरबाग,वजीरगंज, ककरही बाजार, वजीरगंज अयोध्या, रामनगर कॉलोनी,लालगंज,महाजनी टोला,धारा रोड व बालकराम कालोनी के एक-एक, सोहावल विकासखंड के लखौरी के दो, पूरा बाजार के गांव नारा के तीन, तारुन के हैदरगंज के एक, माया बाजार के मया भीखी के दो व गोसाईंगंज, कटरा गोसाईगंज,तेलियागढ़ व रामपुर के 1-1 संक्रमित हैं। गुरुवार को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर कुल 54 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संक्रमितों की कुल तादाद 711 पहुंच गई है। जबकि अब तक कुल 516 को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद सक्रिय मरीज 185 बचे हैं।
दो दिन के लिए और बंद हुई कचहरी
जिला अदालत से जुड़े लोगो के लगातार संक्रमित पाए जाने के चलते जिला प्रशासन ने दो और दिनों के लिए कचहरी परिसर,बार एसोसिएशन व किशोर न्याय बोर्ड को सील किया है। गुरुवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि एक और कर्मी कोरोना संक्रमित मिला है। जिसके चलते शुक्रवार व शनिवार दो दिन परिसर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए सील किया जा रहा है।
मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट
फैजाबाद शहर स्थित रात हवेली मोहल्ला निवासी एक 35 वर्षीय शख्स को तबीयत खराब होने पर संदिग्ध हाल में दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से जांच के लिए सैंपल लिया गया था।हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था। मौत के बाद आज उस शख्श की सैंपल रिपोर्ट जिला प्रशासन ने जारी की है। रिपोर्ट में उसको कोरोना संक्रमित बताया गया है।