कहा- इसबार रामनवमी घर में ही मनाये रामभक्त
अयोध्या। वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सांसद लल्लू सिंह क्षेत्र की जनता के बीच लौंग-कपूर की बाटेंगे। इसके साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए एलोवेरा,अल्कोहल मिश्रित सैनिटाइजर का निर्माण कराएंगे और इसको भी आमजन के बीच वितरित किया जाएगा। उक्त जानकारी पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने किया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से पूरे विश्व की मानवता खतरे में पड़ गयी है। मानवता को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनका पूरा मंत्रिमंडल यत्न कर रहा है। जितने भी उपाय सम्भव हैं सरकार द्वारा करवाया जा रहा है। उपाय के क्रम में रविवार को जनता कर्फ्यू का आहवान प्रधानमंत्री ने देशवासियों से किया है। हमारी भी जनपद वासियों से अपील है कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाये और रविवार 22 मार्च को अपने घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि चीन से निकले इस खतरनाक वायरस ने इंगलैंड, अमेरिका, फ्रांस, इस्पेन, इटली, इरान, तुर्की सहित सैकड़ों देशों के कामकाज में ब्रेक लगा दिया है। प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने समय रहते सावधानी बरता और भारत में कोरोना को तेजी से पैर पसारने नहीं दिया। गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है जो पूरे देश में पल-पल की स्थिति का आंकलन कर रही है। वित्तमंत्री क अध्यक्षता में दूसरी समिति भी बनायी गयी है जो कोरोना के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान का आंकलन व आवश्यक कदम उठायेगी। प्रत्येक राज्य में निगरानी के लिए संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से मानवता बचाने के लिए हमारी रामभक्तों से अपील है कि रामनवमी मेला हर साल लगेगा इस साल कोरोना के मद्देनजर अयोध्या में अनावश्यक भीड़ न इकट्टा हो इसलिए वह मेला में न आयें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने भी जनता से अपील किया है कि वह अपने घर में बैठकर टीवी पर रामलला का जन्मोत्सव देखें और घर में ही पूजन-अर्चन करें।
उन्होंने बताया कि नवसंवतस्वर 25 मार्च को भोर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विराजमान रामलला के विग्रह को नये लघु मन्दिर में स्थानांत्रित करेंगे उनके इस कार्यक्रम में कोई तब्दीली नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक संकट में गरीब और दिहाड़ी श्रमित है जिनके हित के लिए सरकार महत्पूर्ण कदम उठा रही है। सरकार गरीबों को मुफ्त राशन के अतिरिक्त एक हजार रूपये की राशि देने का निर्णय लिया है जिससे व और उनका परिवार भूंख की समस्या से न जूझे। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू का हमारी अर्थव्यवस्था पर बुरा असर होगा इस हानि को उठाना ही पड़ेगा क्योंकि कोरोना से होने वाले आर्थिक नुकसान का गरीब जनता पर कम से कम असर हो।