एक्टिव केस की तादात बढ़कर हुई 332
अयोध्या। जनपद अयोध्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को देर शाम प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 34 और करोना पॉजटिव मिले है साथ ही 6 लोग ठीक भी हुए जिन्हें घर भेजा गया। कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीज विकास खण्ड मसौधा के खैपुर में एक, आदित्य नगर में एक, शिवनगर में एक, जमुरतगंज में एक सलारपुर में एक, पूराबाजार के तिहुरा उपरहार दर्शननगर में तीन, दर्शनगर मेन मार्केट में दो, विभव कालोनी में एक, सिरसिंडा में एक, यश पेपर मिल में एक, कछौली में एक, सरियावां में दो, मिल्कीपुर के बरियारपुर में एक, हैरिग्टनगंज के चमैला में एक, मयाबाजार के गोसाईगंज में एक, मयाबाजार में एक, कोतवाली गोसाईगंज में एक तथा नगर निगम के फैजाबाद में एक, मनूचा कालोनी में एक, महाजनी टोला में तीन, मानव नगर में दो, हशनू कटरा में एक, माधुरीकुंज में एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये वहीं ठीक होने वालों में विकास खण्ड अमानीगंज में दो, बीकापुर के कुडेभारी में एक, पातूपुर में एक, सीताराम का पुरवा में एक तथा मयाबाजार के अमारी में एक व्यक्ति ठीक हुए जिन्हें घर भेजा गया। जनपद में अबतक कुल 565 पॉजटिव केस पाये जा चुके हैं जिनमें से 326 ठीक भी हुए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज एल-1 समकक्षक कोविड केयर चिकित्सालय दर्शननगर में 48, एल-2 चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 126 व एल-1 समकक्षक कोविड केयर चिकित्सालय कुमारगंज में 13 लोगों को भर्ती किया गया है। इसके अलावां संस्थागत क्वारंटीन सेंटर न्यू ब्लाक मसौधा में 45, राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 43, सरयू एवं लव-कुश छात्रावास में 213 मरीजों को रखा गया है। कोरोना पॉजटिबों की बढ़ती संख्या में अब नगर निगम क्षेत्र की व्यवस्थाएं भी हवा हवाई साबित हो रही है। लगातार मिल रहे संक्रमितों के मोहल्लों को सील कराने की जिम्मेदारी नहीं उठा पा रहा है। गुरूवार को पुलिस प्रशासन द्वारा कई मोहल्लों में जाकर खुद व्यवस्था करायी गयी।