यश पेपर मिल के 21 कर्मचारियों समेत पीएसी जवान, रेडीमेड गारमेंट दुकान कर्मचारी व होमगार्ड पुत्र भी मिला संक्रमित
अयोध्या। जनपद में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला तेज हो गया है। शनिवार को जिले में रिकार्ड 44 सैंपल कोरोना संक्रमित पाए गए। खास बात यह है कि इसमें से आधे जिले के क्रिटिकल जोन बने यश पेपर मिल से संबद्ध है। राम जन्म भूमि सुरक्षा में तैनात पीएसी का जवान, शहर की चर्चित रेडीमेड गारमेंट प्रतिष्ठान का कर्मचारी, होमगार्ड जवान का पुत्र भी संक्रमित मिले हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की तादाट बढ़कर 153 हो गई है। जबकि स्वस्थ होने के बाद आठ मरीजो को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि आज जिले को 409 सैंपल की रिपोर्ट मिली है इसमें 365 निगेटिव और 44 पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में नगर निगम क्षेत्र की विष्णुपूरी कालोनी का एक, शास्त्री नगर का एक, साहबगंज का एक, अयोध्या हिंदू धाम का एक,दालमंडी का एक, सहादत गंज बढ़ई का पुरवा का एक, फतेहगंज का एक, टेढ़ी गली का एक और राठ हवेली मोहल्ले के दो मरीज हैं। पूरा बाजार विकासखंड क्षेत्र में यश पेपर मिल परिसर के 17,विस्तार कालोनी में एक, सरायरासी में दो,बुझा का पुरवा में एक, कुशमाहा में एक, मसौधा क्षेत्र के खानपुर में दो,सरियावां में एक, हाजीपुर सिंहपुर में एक शिवदासपुर में एक, सलारपुर सहादतगंज में एक व फतेहपुर में एक तथा मिल्कीपुर के पलिया माफी में चार और मया बाजार के अमारी गांव में एक मरीज संक्रमित पाया गया है। वही आज उपचार के बाद तारुन विकासखंड के धारूपर निवासी तीन,घुरी टीकर निवासी एक व पछिया निवासी एक, अमानीगंज क्षेत्र के कंजी गड़ौली व चौधरीपुर गड़ौली निवासी एक एक और रुदौली के बरावा निवासी एक मरीज को छुट्टी दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल संक्रमित की तादात 439 हो गई है और 281 को उपचार के बाद छुट्टी देने पर सक्रिय 153 बचे हैं। वहीं राम जन्म भूमि परिसर की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 30 बटालियन पीएसी के जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राम नगरी में हलचल मच गई। संक्रमित मरीज के साथ ड्यूटी करने वाले 21 जवानों को प्रशासन ने क्वारंटीन कराया है। बताया गया कि संक्रमित पाया गया पीएसी जवान कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी से वापस अपने घर से लौटा था। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए परिसर व शिविर में सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है।