अयोध्या। करोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने भी इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने आज अपने समर्थकों के साथ शहर के चौक क्षेत्र में लोगों को करोना वायरस के दुष्परिणाम के बारे में बताते हुए इससे जागरूक रहने के उपाय भी बताएं । श्री पाण्डेय ने इस मौके पर लोगों को सेनेटाइजर व मास्क भी बांटा । पूर्व मंत्री श्री पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि करोना वायरस का अब तक कोई सटीक उपचार नहीं मिल सका है इसलिए जानकारी ही बचाव के तर्ज पर हम सभी को इस बीमारी से लड़ना होगा । उन्होंने कहा कि वायरस का प्रकोप इतनी तेजी से बढ़ रहा है की जानकारी के आधार पर ही हम इससे मुकाबला कर सकते हैं ,ऐसे में लोग घरों से जितना कम से कम निकलें उतना अच्छा है अगर बहुत आवश्यक हुआ तभी बाहर आए वह भी जरूरी सावधानियों के साथ। श्री पाण्डेय ने कहा कि करोना वायरस से हम सभी मिलजुल कर ही लड़ सकते हैं ऐसे में चिकित्सकों की राय और जागरूकता को आधार बनाते हुए हमें इस बीमारी का मुकाबला करना होगा । श्री पाण्डेय ने कहा कि करोना का इलाज करना डॉक्टरों का काम है लेकिन उसे फैलने से रोकना हम सबका काम है, अगर खुद में परिवार में और पड़ोस में कहीं भी करोना के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं साफ-सुथरे रहे लोगों से कम से कम मिले और अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें । उन्होंने कहा कि अपने परिवार के साथ ऐसे रहे जैसे पहली बार ऐसा मौका आया हो कि गर्मी में सभी एक दूसरे के साथ हैं। श्री पाण्डेय ने इस मौके पर चौक क्षेत्र में मौजूद लोगों को सेनेटाइजर व मास्क बांटते हुए उनसे इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने का संकल्प भी दिलाया ।सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय के नेतृत्व में सपा के महानगर कमेटी के द्वारा आज चौक में एकत्र होकर लोगों को इस गंभीर बीमारी से लड़ने के उपाए बताए। श्री यादव ने बताया कि लोगों में इस बीमारी को लेकर दहशत का माहौल है लेकिन समाजवादी पार्टी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि डॉक्टरों की उचित सलाह और एकजुटता से हम इस बीमारी को हरा सकते हैं। कार्यक्रम के आयोजक महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामित जाफर मीसम ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा नेता पंकज पाण्डेय, नन्द कुमार गुप्ता, सहबाज लकी, रजत गुप्ता, षिवांषु तिवारी, सन्टी तिवारी, रवि साहू आदि लोग मौजूद रहे।
4