मिले 33 और पॉजटिव, चार हुए ठीक
अयोध्या। जनपद में नोबेल कोरोना वायरस कहर जारी है। मंगलवार को यह वायरस जज कॉलोनी तक पहुंच गया। तीन न्यायधीश व एक विधि अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद कचहरी को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया। मंगलवार को जिले में 33 और नए संक्रमित मरीज पाए गए। प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों को बफर और नियंत्रण जोन घोषित कर आगे की कवायद शुरू कर दी।
मंगलवार को नए संक्रमित पाए गए मरीजों में सर्वाधिक नगर निगम क्षेत्र के 15 हैं। जबकि 5 पूरा बाजार, चार-चार रुदौली व मसौधा, तीन सोहावल, एक हैरिंग्टनगंज तथा एक पड़ोसी जनपद गोंडा का है। देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि जिले को आज 457 सैंपल की रिपोर्ट मिली है, इसमें से 424 नेगेटिव और 33 पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए मरीजों में नगर निगम क्षेत्र में शिव नगर कॉलोनी के 3, जजेस कॉलोनी के तीन, राठ हवेली के दो तथा जब्ती वजीरगंज, ऋषि टोला, गोरा पट्टी नियावां, कैथाना साकेत कॉलेज, महाजनी टोला, परिक्रमा मार्ग कौशल्या घाट व आरजेबी परिसर के एक-एक मरीज हैं। पूरा बाजार विकासखंड के पेपर मिल परिसर,सनेथू पेपर मिल कर्मी, जानापुर,लाला का पुरवा सनेथू तथा सरायरासी में एक एक मरीज, रुदौली के धमोरा जखोली में चार, सोहावल के लखौरी में तीन, हैरिंग्टनगंज के नरहरपुर में एक तथा मसौधा के पालिया गोवा में दो व नजीर पुरवा एवं बिहारीपुर में एक एक और पड़ोसी जनपद गोंडा के नवाबगंज का एक मरीज संक्रमित मिला है। वहीं मंगलवार को उपचार के बाद ठीक होने पर कुल 4 मरीजों को छुट्टी दी गई। जिनमें नगर निगम क्षेत्र के सीताकुंड व साहबगंज के एक-एक, रुदौली के धमऊरा निवासी एक और मसौधा के पलिया साहबदी निवासी एक मरीज है।