अयोध्या/कोरोना:आज मिले 35 नए कोरोना मरीज

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या में कोरोना पॉजटिव मरीजों की संख्या हुई 94

35 नये कोरोना संक्रमित मिलने के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 90

अयोध्या। जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार व ईदुल फितर अवकाश के बाद मंगलवार को जो जांच रिपोर्ट आयी उसमें 35 नये कोरोना पॉजटिव पाये गये। इस तरह अयोध्या जनपद में कोरोना संक्रमितों की तादात 94 हो गयी है जिसमें 90 एक्टिव मरीज हैं। मंगलवार को प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पूराबाजार के पाठकपुर में एक, पूराबाजार के जयनगरा में पांच, भदरसा के दर्शा बाहर में दो, मया बाजार के रईया रेवारी में एक, मिल्कीपुर के गडेरिया का पुरवा में एक, पटखौली में एक, भागीपुर में एक, नगर निगम क्षेत्र के बरेहटा में एक, मया बजार के विस्वालपुर में एक, मया बाजार में एक, अमानीगंज के सुमेरपुर में एक, अमानीगंज के रामनगर में तीन, रूदौली के जखौली में तीन, मवई के उमापुर में एक, नगर निगम के रायगंज कजियाना में एक, मया बाजार के बाकरगंज में एक, मसौधा के माली का पुरवा में एक, हैरिग्टनगंज के शुक्ला का पुरवा में एक, सोहावल के बरियारपुर में एक, मिल्कीपुर के सिधौना में दो, मया बाजार के उनियार बाजार में एक, मया बजार के गुडियाना व दलपतपुर में चार कुल 35 कोरोना पॉजटिव पाये गये हैं।


कोरोना पॉजटिव मरीजों को एल-1, एल-2 व कोविड केयर चिकित्सालय में रखे गये हैं। एल-1 चिकित्सालय सीएससी मसौधा में 30, एल-1 समक्षक कोविड केयर चिकित्सालय झुनझुनवाला कालेज में 29, एल-2 चिकित्सालय दर्शननगर मेडिकल कालेज में 12 कोरोना पॉजटिव मरीजों को भर्ती किया गया है। एल-1 समकक्ष कोविड केयर चिकित्सालय कुमारगंज में 200 बेड की सुविधा है जहां अभी तक किसी भी मरीज को नहीं रखा गया है। दूसरी ओर एल-1 चिकित्सालय, सीएचसी मसौधा में दो, एल-1 समकक्ष में 51 व मेडिकल कालेज में 188 बेड खाली हैं। कोरोना पॉजटिव ग्रसित पुष्टि हो जाने के बाद सभी मरीजोंको आइसोलेशन में संघन चिकित्सा जांच में रखा गया है। इसके अलावां जिला प्रशासन ने चिन्हित गावों को बफर जोन घोषित करते हुए सीज कर दिया है और सभी के आने जाने पर रोंक लगा दी गयी है। संक्रमित गावों का सैनेटाइेजेशन जहां कराया जा रहा है वहीं कोरोना पॉजटिव परिवार की सैम्पुलिंग कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं परिवार का कोई अन्य संदस्य कोरोना पॉजटिव या संक्रमित तो नहीं है।

इसे भी पढ़े  कान्हा गौशाला में होगी पशु चिकित्सा की नियुक्ति, बढ़ेंगे कर्मी

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya