-दो तमंचा-कारतूस, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य अवैध अभिलेख बरामद
अयोध्या। थाना पूराकलंदर पुलिस ने रविवार सुबह अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर भरतकुंड के पास वाहन चेकिंग के दौरान फायर कर भाग रहे पिकअप सवार दो युवकों को दबोचा। इनके पास से दो तमंचा-कारतूस, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य अवैध अभिलेख बरामद हुए है। दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है, इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह भदरसा पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश साहनी अपनी टीम के साथ भरतकुंड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सुल्तानपुर से अयोध्या की ओर जा रहे पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार दो युवकों ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार निवासी ग्राम संडवां थाना मवई जनपद अयोध्या व विकास वर्मा निवासी ग्राम सैदखान पुर खजुरिहा थाना दरियाबाद जनपद बारांबकी के रूप में हुई। बताया कि दोनों शातिर अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ अलग अलग थानों में करीब 12 केस दर्ज हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है। आरोपियों का चालान कर दिया गया है।