अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग में 25वें दीक्षांत समारोह के अंतर्गत दीक्षान्त खेल प्रतियोगिता-21 का भव्य समापन हुआ। आज खेल के दूसरे दिन बुधवार को विद्यार्थियों के बीच टेबल टेनिस, खो-खो और रस्साकशी प्रतियोगिताओं हुई। बालिका वर्ग टेबल-टेनिस खेल में शिखा पाल विजेता और अपर्णा सिंह उपविजेता रहीं, और बालक वर्ग में सुजीत कुमार विजेता और बालकृष्ण यादव उपविजेता रहे। इस खेल में आशुतोष तिवारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। बालक खो-खो वर्ग में शारीरिक शिक्षा संस्थान एवं इंजीनियरिंग संस्थान के बीच फाइनल मुकाबले में शारीरिक शिक्षा संस्थान 09-03 से मात देकर विजेता बनी। बालिका खो-खो वर्ग में शारीरिक शिक्षा संस्थान एवं फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के बीच फाइनल मुकाबले में शारीरिक शिक्षा संस्थान 10-03 से विजेता बनी। इस खेल के मुख्य निर्णायक की भूमिका अरविंद यादव, ओम शिव तिवारी ने निभाई। बालिका रस्साकशी वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं फिजिक्स व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के बीच प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग विजेता बनी एवं फिजिक्स व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वितीय स्थान पर रही। बालक रस्साकशी वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं इंजीनियरिंग संस्थान-बी टीम के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग विजेता बनी एवं उप विजेता के रूप में इंजीनियरिंग संस्थान-बी टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस खेल के मुख्य निर्णायक की भूमिका देवेन्द कुमार वर्मा, अरविन्द यादव, कुमार मंगलम सिंह, जया सिंह ने निभाई। दीक्षान्त खेल प्रतियोगिता के समापन पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी धनंजय सिंह, जनपद क्रीडा अधिकारी धीरेन्द्र पुरुषोत्तम, जनपद युवा अधिकारी विकास सिंह एवं क्रीड़ा परिषद् अध्यक्ष प्रो0 जसवंत सिंह की गरिमामयी उपस्तिथि में सभी विजेता और उपविजेता खिलाडियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेता ट्राफी संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को प्रदान की गयी। समापन समारोह में सभी विजेता व उपविजेता खिलाडियों का पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम स्टुडेंट एमिनिटी सेंटर में सम्पन्न हुआ। क्रीडा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ0 निखिल उपाध्याय ने किया।
Tags ayodhya Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya दीक्षान्त खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
Check Also
प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : तीन दिन फिर राममय रहेगी अयोध्या
– 11 से 13 जनवरी तक होंगे यज्ञ, अनुष्ठान व अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोध्या। श्रीराम …