कहा- लालच देकर किसी को जबरदस्ती मुसलमान नहीं बनाया जाता, मौलाना की गिरफ्तारी गलत
अयोध्या। शहर के राठ हवेली मोहल्ले में स्थित इमामबाड़े में कर्बला शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम पहुंचे शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने धर्मांतरण के मामले पर बयान देते हुए कहा कि जबरदस्ती किसी को लालच देकर इस्लाम नहीं कबूल कराया जा सकता। जिस मौलाना की गिरफ्तारी की गई है वह गलत है अभी तक इस मामले में पीड़ित ने मौलाना के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। पहले आरोप तय होने चाहिए उसके बाद गिरफ्तारी की जानी चाहिए थी।
इतना ही नहीं धर्मांतरण के पूरे मामले को मीडिया से प्रेरित बताया और कहा कि सब कुछ मीडिया की वजह से हो रहा है। शिया वक्फ बोर्ड के गठन पर कल्बे जव्वाद ने कहा कि सरकार सदस्यों को विधानसभा चुनाव के पहले नॉमिनेट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के किसी भी साथी को बोर्ड में नही लाना चाहिए, नहीं तो फिर भ्रष्टाचार शुरू हो जायेगा।