अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी के अधिवार्षिता की आयु पूर्ण करने पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियत्रंक उमानाथ को कुलसचिव का कार्यभार दिया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के आदेश के अनुपालन में कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी ने परीक्षा नियत्रंक उमानाथ को विश्वविद्यालय के कुलसचिव का कार्यभार हस्तान्तरित किया। राम चन्द्र अवस्थी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद पर दिनांक 12 अक्टूबर, 2018 से अब तक रहे। परीक्षा नियत्रंक उमानाथ ने कुलसचिव का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 दीक्षित के प्र्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं विश्वविद्यालय विकास को नई दिशा देने की बात कही। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने कुलसचिव उमानाथ को बधाई दी।
परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने सम्भाला कुलसचिव का कार्यभार
27
previous post