राष्ट्र की प्रगति में अपनी सकारात्मक भूमिका का दें योगदान : कमलनयन दास

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जिला पंचायत का एक वर्ष कार्यकाल पूरा होने आयोजित हुआ समारोह

अयोध्या। जिला पंचायत अयोध्या का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास ने किया। उन्होने दीपप्रज्जवलन के माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। महंत कमलनयनदास जी महाराज ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव को आत्मसात करते हुए हमें समाज के बीच में काम करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र की प्रगति में अपनी सकारात्मक भूमिका का योगदान दे। हमारे द्वारा किया गया अच्छा कार्य ही राष्ट्र निर्माण में सहायक होगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा आरम्भ की गयी 120 किलोमीटर सड़क निर्माण की कुल 236 परियोजनाओं के सापेक्ष इसमें से 1224 लाख रुपये की लगात की 35 किलोमीटर लम्बाई की 80 परियोजनाओं को एक वर्ष में पूरा कर लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 20 किलोमीटर लम्बाई के नाला निर्माण कार्य के सापेक्ष तीन किलोमीटर लम्बाई व 189 लाख रुपये की लागत का नाला निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 3260 लाख रुपये की 17 किलोमीटर लम्बाई की नाला निर्माण का कार्य भी 50 प्रतिशत पूरा हो गया है।

उन्होने बताया कि इस कार्यो का पूरा होना जिला पंचायत की ऐतिहासिक उपलब्धि रही। ग्रामीण जनता के लाभार्थ 295 लाख रुपये की एलईडी एवं हाईमास्ट की स्थापना का कार्य भ्भी प्रगति पर है। आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 36 किलोमीटर लम्बाई के लगभग 1203 लाख रुपये की 108 सड़क निर्माण परियोजनाएं तथा लगभग 580 लाख रुपये की लागत की 10 किलोमीटर लम्बाई की 50 नाला निर्माण परियोजनाएं, लगभग 300 लाख रुपये लागत की ग्रामीण क्षेत्रां में एलईडी एवं हाईमास्ट की स्थापना किये जाने की योजना तथा सरकार की अमृत सरोवर निर्माण की महात्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत 308 लाख रुपये की लगात के पांच अमृत सरोवर निर्माण परियोजनाओं को कार्ययोजना में प्रस्तावित किया गया है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जिला पंचायत का एक वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है।

इसे भी पढ़े  श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए नगर निगम लगाएगा टेंट

जिला पंचायत ने पूरी ईमानदारी के साथ परियोजनाओं को गुणवक्तापूर्ण तरीके से धरातल पर उतारा है। विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि गांवो को मुख्य मार्गो से अच्छी परिवाहन सुविधा से जोड़ा जा रहा है। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायी जा रही है। जिला पंचायत का एक वर्ष का कार्यकाल सराहनीय रहा है। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण इन्फ्रास्टेक्चर को विकसित करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार की मंशानुसार जिला पंचायत द्वारा बिना भेदभाव के हर क्षेत्र के विकास की पटकथा तैयार की जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बताया कि एक प्लान्ड तरीके से गांवों का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। जनता की हर अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, महानगर मंत्री आकाश मणि त्रिपाठी, भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, सभी जिला पंचायत सदस्य, भाजपा जिला व महानगर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya