-नगर निगम की समस्त निविदाएं ऑनलाइन आमंत्रित करने की मांग
अयोध्या। विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम से जुड़े ठेकेदारों ने व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार से मिलकर मांग पत्र दिया। अवध कांट्रेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि नगर निगम अयोध्या द्वारा आमंत्रित की जाने वाली समस्त निविदाएं विशेष परिस्थिति को छोड़कर ऑनलाइन आमंत्रित की जाए ।
नगर निगम द्वारा आमंत्रित की जाने वाली समस्त निविदाओ में पूर्व की भांति निविदा के साथ 2 प्रतिशत ई.एम.डी जमा कराई जाए तथा शेष 8 प्रतिशत जमानत धनराशि अनुबंध के पूर्व जमा कराई जाए। जिससे अधिक से अधिक ठेकेदार फर्म निविदा में प्रतिभाग कर सके। नगर निगम द्वारा आमंत्रित की जाने वाली समस्त निवदाओं के पूर्व की भांति 15 प्रतिशत निम्न दर की कटऑफ लागू की जाए जिससे समस्त कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जा सके। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अयोध्या की भांति नगर निगम अयोध्या में भी ठेकेदार फॉर्म का पंजीकरण नवीनीकरण 3 वर्षों के लिए किया जाए। नगर निगम अयोध्या में प्रत्येक वर्ष पंजीकरण नवीनीकरण कराया जाता है।
नगर निगम में पूर्व की भांति अनुबंध के सापेक्ष जमा होने वाली जमानत धनराशि विभागाध्यक्ष के पद नाम से बंधक होकर जमा हो तथा उन्ही के द्वारा अवमुक्ति की जाए। शासनादेशअनुसार श्रेणी डी की कार्य सीमा रुपए रू 40 लाख तक के कार्यों में अनुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त की जाए व राज्य वित्त नगर निगम निधि में पूर्व से लंबित पत्रावलियों का भुगतान कराया जाए तथा राज्य वित्त नगर निगम निधि में उपलब्ध बजट के अनुसार ही निविदा की कार्यवाही की जाए।
इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाण्डेय उपाध्यक्ष बजरंगी गौतम ,आकाश सिंह, के.के तिवारी बीरेन्द प्रताप सिंह दीपक पाण्डे ऋषि कुमार राजेन्द्र गोस्वामी सत्य प्रकाश पाण्डेय,अमित सिंह ,गौरव, जगन्नाथ पाठक,अमन शुक्ल, जितेंद्र कुमार,स्वतंत्र कुमार सिंह,उमेश सिंह,,सर्वेश यादव,अंकित यादव आदि ठेकेदार उपस्थित रहे।