नगर आयुक्त से मिले अवध कान्ट्रैक्टर एसोसिएशन के ठेकेदार, सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नगर निगम अयोध्या से जुड़े ठेकेदार बदली व्यवस्था से असहज, नगर निगम में संघ के लोगों को बैठने के लिए कक्ष देने की उठाई मांग

अयोध्या। विविध समस्याओं व दिक्कतों को लेकर नगर निगम से जुड़े ठेकेदारों ने व्यवस्था को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त से मिलकर मांग पत्र दिया। जिसमें पूर्व की व्यवस्थाओं को देने की मांग की है। अवध कान्ट्रैक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अयोध्या विश्व पटल पर धार्मिक नगरी के रुप में त्वरित गति से विकसित हो रही है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है।

अयोध्या की सुन्दर एवं आकर्षक छवि प्रस्तुत किये जाने के सम्बन्ध में नगर निगम अयोध्या के निर्माण विभाग में और अच्छी गुणवत्ता के साथ कार्य कराये जाने को अवध कान्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने ज्ञापन दिया। कहा कि पूर्व की भांति नगर निगम अयोध्या में शासनादेश में वर्णित व्यवस्था के अनुसार 15 प्रतिशत कम दर की लिमिट निर्धारित की जाए जिससे कार्य में उच्च गुणवत्ता लाई जा सके। निविदा के साथ ईएमडी 02 प्रतिशत जमा कराएं। शेष 08 प्रतिशत जमानत राशि अनुबंध के समय जमा करायी जाए। इससे अधिक से अधिक फर्मों द्वारा निविदा में प्रतिभाग किया जा सकें।

ईएमडी व परफॉर्मेंस गारंटी पूर्व की भांति विभागाध्यक्ष स्तर से अवमुक्त किया जाए। निविदा में पारदर्शिता को विशेष परिस्थितयों को छोड़कर समस्त निविदाएं ई.-निविदा के माध्यम से कराई जाए। लोक निर्माण विभाग अयोध्या की भांति पंजीकरण नवीनीकरण 03 वर्ष की वैधता के साथ किया जाए एवं अवध कान्ट्रैक्टर एसोसिएशन के पद्धाधिकारियों एवं सदस्यों को बैठने / मीटिंग करने को संघ भवन की व्यवस्था की जाए।

इसे भी पढ़े  भाजपा नेता का भतीजा लापता, सरयू नदी में डूबने की आशंक

इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष विजय पांडेय के साथ भानू प्रताप सिंह, बजरंगी गौतम, दीपक पाण्डेय, कल्लू सिंह, राहुल सिंह, आकाश सिंह, अमित सिंह, शुभम सिंह, लक्ष्मी जायसवाल, ऋषी सिंह, सिद्धार्थ सिंह शामिल थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya