अधिशासी अभियंता विद्युत ने मृतक परिजनों को दीया 50000 का चेक, घटना को लेकर ग्रामीणों व परिजनों में रहा आक्रोश
मिल्कीपुर । तहसील क्षेत्र के विद्युत केंद्र खगड़िया में तैनात संविदा लाइनमैन अजय यादव शटडाउन लेकर रविवार शाम क्षेत्र के मिश्रण पुरवा लाइन ठीक करने गया था अचानक लाइन ठीक करते समय बिजली आ जाने से खंभे से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अजय यादव पुत्र गुरुप्रसाद निवासी रेवनाखूदीपुर का निवासी था जो क्षेत्र के उप केंद्र खगड़िया में कार्यरत था ।आनन-फाननमे व ग्रामीण परिजन लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया वह ग्रामीणों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर काफी आक्रोश रहा सोमवार को सुबह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीण व परिजनों का ताता लगा रहा ग्रामीण व परिजन लाश को रखकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारे लगाते रहे। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर एके राय प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर अशोक कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर लोगों का दुख बांटते हुए सरकार विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दे रहे थे । लेकिन ग्रामीण व परिजनों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाकर वार्ता करने को कहा।क्षेत्राधिकारी आरके राय ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को बुलवाया मौके पर सैकड़ों ग्रामीण व परिजनों ने घेर लिया और विभाग के खिलाफ नारे लगाने लगे। सूझबूझ के चलते अधिशासी अभियंता एके शुक्ला ने 50000 का चेक परिजनों को दिया कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद 4 लाख 50,000 दुर्घटना बीमा दिया जाएगा तथा एक ही बताया कि संविदा कर्मियों को निविदा के समय कंपनी द्वारा 500000 का बीमा किया गया है वह भी मृतक के परिवार को कंपनी द्वारा दिलाया जाएगा मौके पर मौजूद मिल्कीपुर के जूनियर इंजीनियर ने 10,000 का नकद सहायता मृतक परिजन को दी इस मौके पर सहायक अभियंता ऋषिकेश यादव ग्रामीण व परिजन मौजूद रहे। आश्वासन के बाद तब परिजनों व ग्रामीणों ने शव पीएम की हामी भरी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। क्षेत्राधिकारी ने परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराकर घर भिजवाया ।