सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी फैजाबाद विद्युत विभाग प्राइवेट संचार कम्पनी में तैनात संविदा कर्मी की टावर पर ट्रान्सफार्मर ठीक करते हुए करंट लग जाने से मौत हो गयी।घटना की सूचना विभागीय अधिकारियों को होते ही विभाग में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचकर टावर से शव उतार कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
रौनाही थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी शिव वंश पुत्र श्याम लाल नाई उम्र लगभग 40 वर्ष सिविल लाइन्स स्थिति उपकेन्द्र पर फ्रेन्चाइजी का संविदाकर्मी था।कृष्णा पैलेस के सामने स्थिति टावर का खराब ट्रान्सफार्मर पर लिखित शट डाउन लेकर ठीक कर रहा था।तैनात एस एस ओ और अवर अभियंता की लापरवाही के कारण दो फ्यूज लगाकर तीसरा फ्यूज़ लगा ही रहा था। इसी दौरान सप्लाई चालू कर देने के कारण चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों को होते ही मौके पर सहयोगियों की मदद से शव नीचे उतार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजवाया।संविदा कर्मी की हुई मृत्यु पर परिजनों ने बताया कि अवर अभियंता की मनमानी के कारण दो महीने पहले निकाल दिया गया था।परिणाम स्वरूप खराब ट्रान्सफार्मर को ठीक करने के लिए विभाग द्वारा मिली शट डाउन की रसीद के बाद भी एस एस ओ ने बगैर जानकारी लिये ही सप्लाई दे दी। जिससे संविदा कर्मी की मौत हो गयी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad संविदा लाइनमैन की ट्रासफार्मर की चपेट में आने से मौत
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …