अयोध्या। परिवहन निगम के निजीकरण का विरोध एवं संविदा चालकों व परिचालकों एवं वाह्य स्रोत कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के कर्मचारियों ने शनिवार को रोडवेज परिसर में धरना देकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को एक मांग पत्र भेजकर लंबित मांगों पर अभिलंब कार्रवाई की मांग की इस संबंध में संगठन के क्षेत्रीय मंत्री विमलेश कुमार अवस्थी ने बताया कि शासन को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि परिवहन निगम सदैव शासन एवं निगम प्रशासन के मंशा अनुरूप यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पर भेजने के लिए जाड़ा गर्मी बरसात में अथक परिश्रम करता है तथा संसद एवं विधानसभा के चुनाव में एवं आपदा आने पर बसों का संचालन भी करता है परिवहन निगम में विगत 15 वर्षों से पूरे प्रदेश में हजारों संविदा चालक परिचालक अपना कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी लंबित मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है आंदोलित रोडवेज कर्मचारियों ने नारेबाजी करवा जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने वालों में हरिप्रसाद यादव सुनील मिश्रा शाखा मंत्री पवन सिंह क्षेत्रीय कार्य सदस्य के अलावा बड़ी संख्या में यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के कर्मचारी शामिल रहे।
परिवहन विभाग के संविदा चालकों व परिचालकों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन
14