अयोध्या। जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात चिकित्सक डा. अतुल कुमार सिंह को आयोग से पूर्णकालिक तैनाती मिली है। आयोग से पूर्णकालिक तैनाती के बाद संबंधित चिकित्सक को रिलीव कर दिया गया।
मूल रूप से अयोध्या जनपद के अरथर निवासी डा. अतुल कुमार सिंह को एमबीबीएस की उपाधि हासिल करने के बाद 13 अगस्त 2018 को जिला अस्पताल में संविदा पर ईएमओ के पद पर तैनात किया गया था। सबसे व जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा आयोग की ओर से वर्ष 2019 के घोषित परिणाम में उनका चयन एलोपैथिक चिकित्सक के रूप में हो गया। आयोग की ओर से उनको पत्र संख्या 219/93/डीआर/ सेवा-08 वर्ष 2017-18 के तहत दा सिंह की तैनाती बस्ती जनपद के सुकरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर चिकित्साधिकारी के रूप में कई गई। जिसके बाद 30 मार्च को श्री सिंह ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र भेजकर नई तैनाती के लिए रिलीव किए जाने का अनुरोध किया गया था। इसी अनुरोध के तहत जिला अस्पताल प्रशासन में उनको रिलीव कर दिया। शुक्रवार को जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. ए के राय ने बताया कि संविदा पर तैनात चिकित्सक डा. अतुल कुमार सिंह को नई तैनाती के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।
27