-अयोध्या-लखनऊ हाइवे स्थित लखौरी ओवर ब्रिज पर खराब हो गई थी पिकअप
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह अयोध्या से चलकर लखनऊ को जाने वाली पिकप नेशनल हाइवे पर स्थित लखौरी ओवर ब्रिज पर खराब हो गई। इस दौरान पिकप चालक ओवर ब्रिज पर खराब पिकप को ठीक कर रहा था। इसी दौरान एक डीसीएम भी आ गई। जिसे पिकप चालक ने रोका और डीसीएम चालक से भी खराब पिकप को ठीक करवाने में सहयोग मांग बैठा। दोनों वाहनों के चालक पिकप में गड़बड़ी देख रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहे एक कंटेनर चालक से अनियंत्रित होकर पिकअप में जबरदत टक्कर मार दी।
इस सड़क दुर्घटना में पिकप सवार यात्री और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पिकअप पर सामान लादकर ले जा रहे धीरेंद्र पुत्र परवीन निवासी बछरावां रायबरेली व पिकप चालक मान सिंह पुत्र रामपाल यादव सत्तू का पुरवा गोसाईगंज को आनन फानन में पुलिस ने सीएचसी सोहावल भेजवाया। वहां पर चिकित्सकों ने धीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिकप चालक सहित तीन अन्य को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर पिकअप चालक मान सिंह की मौत हो गयी।
वहीं मंशाराम पुत्र सुंदरलाल निवासी गुलाबखेड़ा बछरावां रायबरेली का पैर टूट गया। घायलों में शामिल शिव कुमार पुत्र मिश्रीलाल कोरी निवासी फिरोजपुर रुदौली व डीसीएम चालक दीपांशु पुत्र राम सिंह का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। यह पिकप खलीलाबाद से सामान लादकर बछरावां रायबरेली को जा रही थी।
दुर्घटना के दौरान कुछ देर के लिए हाइवे की एक लेन पर जाम लग गया। रौनाही थाना प्रभारी संदीप सिंह अपने पुलिस बल के साथ सड़क हादसे का शिकार बनी पिकअप और कंटेनर हटवाते हुए मार्ग को सुचारु रूप से चालू करवाया। इसके बाद यातयात बहाल हो पाया। थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि कंटेनर चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। दुघटना में शामिल वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।