अयोध्या। थाना पूराकलंदर क्षेत्र में सोमवार को अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर भयावह हादसा हो गया। प्रयागराज से आ रहा बाइक लदा कंटेनर अचानक हाईटेंशन तार से टकरा गया। टक्कर लगते ही जोरदार धमाका हुआ और कंटेनर आग की लपटों में समा गया। देखते ही देखते उसमें लदी बाइकें जलकर खाक हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तार छूते ही तेज चिंगारी निकली और पलभर में आग पूरे कंटेनर में फैल गई। अचानक लगी भीषण आग से मौके पर अफरातफरी मच गई। हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं।
पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रूट डायवर्जन कराते हुए वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से रवाना कराया गया। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तब तक कंटेनर पूरी तरह जल चुका था। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर झूलते हाईटेंशन तारों की ऊंचाई की समीक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं घट सकती हैं। यातायात अब सामान्य कर दिया गया है।