रामपथ से जुड़ी 27 गलियों का निर्माण कार्य पूरा: गिरीशपति त्रिपाठी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नगर निगम अयोध्या की कार्यकारिणी की बैठक, रोड कटिंग के बाद मरम्मत को लेकर नगर निगम सख्त

अयोध्या। नगर निगम अयोध्या की कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि रामपथ से जुड़ी 27 गलियों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। नगर आयुक्त  जयेंद्र कुमार ने बैठक का संचालन किया।
बैठक में फैंसी लाइट लगाने के दौरान नगर निगम की सड़कों की मानक से अधिक कटाई और उसकी मरम्मत न कराए जाने को लेकर नाराजगी जताई गई। इस दौरान जोनल कार्यालय को और अधिक प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया तथा डस्टबिन आपूर्ति में अनियमितता की 15 दिन के अंदर जांच करने की निर्देश भी दिए गए।

बैठक में स्वीकृति के सापेक्ष बची हुई फैंसी फैंसी लाइट लगवाने के लिए पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को जोनल कार्यालय स्तर पर अलग करने के लिए पत्राचार करने का फैसला किया गया। पार्षद सूर्यकुमार तिवारी सूर्य ने जोनल स्तर पर वार्डो के संबंध करने में बरती गई विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षण किया। जोनल कार्यालय में टैक्स निर्धारण संबंधी कर्मचारियों की नियमित तैनाती की मांग की, जिस पर नगर आयुक्त ने कर विभाग को निर्देश दिया । नामांतरण प्रक्रिया की लंबे समय तक लंबित रहने पर जिम्मेदार हमले को फटकार भी लगाई गई।

इस दौरान पार्षद विशाल पाल ने एक मीटर से अधिक चौड़े नाले की सफाई व्यवस्था का मसला उठाया तथा अभिनव पांडे ने झूलेलाल वार्ड में नालों की सफाई सही ढंग से न होने की शिकायत दर्ज कराई । महापौर ने निर्माण खंड एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पार्षदों के माध्यम से मौके पर वेरीफाई करने सफाई व्यवस्था पुष्टि करवाने तथा तथा श्रमिक आपूर्ति के माध्यम से न्यायालय की सफाई करने का निर्देश दिया ।

इसे भी पढ़े  गाजीपुर निवासी युवक की हत्या में उसका साथी गिरफ्तार

पार्षदों ने बताया कि अयोध्या प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग ने निर्माण कार्य के चलते जल निकासी व्यवस्था को ठप कर दिया है। इससे बारिश के समय विशेष रूप से जल भराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। महापौर ने जलवानपुरा अश्विनीपुरम जौरा गद्दोपुर शिवनगर टकसाल बड़ी देवकाली कांति नगर ऋषि टोला आदि जल भराव की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया ।

उन्होंने बताया कि जनौरा, गद्दोपुर, जलवानपुरा में नाला निर्मित हो चुका है । यहां पंप की स्थापना की जा रही है, ताकि लोगों को जल भराव की समस्या से का सामना न करना पड़े। महापौर ने पार्षद हरिश्चंद्र गुप्त के सुझाव पर रामजानकी मंदिर ऋषि टोला में एक सप्ताह के भीतर रैंप बनवाने का निर्देश दिया। इस दौरान विकास रजिस्टर भी आदतन कंप्लीट करने का निर्देश दिया गया ।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि बैठक में 851 कमर्शियल भवनों को कर संबधी नोटिस भेजने डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण व्यवस्था सही करने, ख़राब हैण्ड पंप रिबोर करवाने, वृहद पौध रोपण से समाज से जोड़ने, सफाई व्यवस्था के लिए वाहनों की संख्या बढ़ने, अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पास किया गया । यह भी तय किया गया कि राज्य सभा सदस्य श्री दिनेश शर्मा की सहायता से सिंदूर तिराहा विकसित किया जायेगा।

इस दौरान उपसभापति राजेश गौड़, सुल्तान अंसारी, गरिमा, प्रिया शुक्ला, अपर नगर आयुक्त वागीश शुक्ल, नागेंद्र नाथ यादव, सुमित कुमार, मुख्य अभियंता पुनीत ओझा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आरएम शुक्ला सहित नगर निगम के अधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में सुनी जनसमस्याएं

पांच सदस्य कमेटी करेगी डस्टबिन आपूर्ति की जांच

– नगर निगम की पांच सदस्य कमेटी डस्टबिन आपूर्ति में बढ़ती गई अनियमित की जांच 15 दिन में पूरा का रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपेगी इस संबंध में नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने निर्देश दिए। कमेटी में अपर नगर आयुक्त बागीश कुमार शुक्ला, सुमित कुमार, गुरुप्रसाद पांडे, पार्षद सूर्यकुमार तिवारी एवं हरिशचंद्रगुप्त शामिल है।

देवकाली वार्ड में हाइट गेज लगाने के निर्देश

देवकाली वार्ड के अंजनीपुरम में बनाई गई नगर निगम की सड़क को भारी वाहनों के आवागमन से हो रही क्षति को देखते हुए हाइट गेज लगाने का निर्णय किया गया। इससे केवल सामान्य वाहन ही उस रास्ते पर चल सकेंगे। इस संबंध में कार्यकारिणी का ध्यान पार्षद चंदन सिंह ने आकर्षित कराया था।

नवागत नगर आयुक्त का स्वागत

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि हाल ही में नगर आयुक्त का प्रभार संभालने वाले जैनेंद्र कुमार का कार्यकारिणी की पहली बैठक में स्वागत किया गया। इस दौरान नवागत अपर नगर आयुक्त नागेंद्र नाथ यादव को भी पुष्प कुछ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अधिकारियों का कार्यकारिणी के सदस्यों से परिचय भी कराया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya